राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

डूंगरपुर: पुराना बस स्टैंड पर मिला ASI का शव, इलाके में फैली सनसनी - डूंगरपुर में एएसआई की मौत

डूंगरपुर शहर के पुराना बस स्टैंड पर मंगलवार को एक एएसआई का शव मिला है. लोगों के मुताबिक उसकी मौत शराब पीने और तेज गर्मी की वजह से हुई है.

मृतक एएसआई का शव

By

Published : May 28, 2019, 6:12 PM IST

डूंगरपुर. शहर के पुराना बस स्टैंड पर पुलिस विभाग के एक एएसआई का शव संदिग्ध हालत में मिला है. सूचना मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गई और मौके पर ही लोगों की भीड़ जमा हो गई. एएसआई की मौत शराब पीने और गर्मी की वजह से बताई जा रही है. पुलिस ने बताया कि एएसआई लक्ष्मणलाल कलासुआ निवासी कागदर जिला उदयपुर की पोस्टिंग रिजर्व पुलिस लाइन डूंगरपूर में थी. मंगलवार दोपहर के समय कुछ लोगों ने पुराना बस स्टैंड के पास सब्जी विक्रेताओं के लिए बनाए गए चबूतरे पर ही एएसआई लक्ष्मणलाल का शव पड़ा हुआ देखा.

डूंगरपुर में पुराना बस स्टैंड पर मृत मिला ASI का शव

इस पर लोगों ने इसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दी. सूचना पर पंहुची पुलिस उसे तुरंत जिला अस्पताल लेकर पंहुची, लेकिन डॉक्टर ने भी जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. इसके बाद उसके शव को जिला अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया गया है. घटना की सूचना मृतक एएसआई के परिवार को दे दी गई है. लोगों ने बताया कि मृतक एएसआई शराब पीने का आदि था. पुलिस लाइन में ड्यूटी होने के बावजूद वह शराब पीकर पुराना बस स्टैंड के आसपास ही घूमता-फिरता था. वहीं तेज गर्मी के कारण वह जमीन पर गिर पड़ा और वहीं उसकी मौत हो गई. परिजनों के आने के बाद ही पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details