राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

डूंगरपुर में चालक को बंधक बनाकर लूट ले गए थे ट्रक, जीपीएस के जरिए किया बरामद

डूंगरपुर में बीते दो दिन पहले नेशनल हाइवे 8 पर ट्रक चालक से मारपीट कर जंगल मे बंधक बनाकर लाखों रुपए के किराना सामान से भरे ट्रक को लूटने का मामला सामने आया था. वहीं पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 48 घण्टे में ही ट्रक को बरामद कर लिया है. लेकिन आरोपी मौके से फरार हो गए.

पुलिस ने बरामद किया ट्रक

By

Published : Jun 11, 2019, 8:56 PM IST

डूंगरपुर.बिछीवाड़ा थाना पुलिस के अनुसार घटना नौ जून देर रात की है. ट्रक चालक इसराइल पुत्र शमशुद्दीन मुसलमान (30) निवासी हकलपुर हातीन हरियाणा का रहने वाला है. चालक गुजरात के वापी से परचूनी किराना का सामान ट्रक में भरकर रवाना हुआ था. ट्रक लेकर वह गाजियाबाद जा रहा था. नौ जून देर रात के समय वह ट्रक लेकर बिछीवाड़ा भुवाली पुलिया के पास पंहुचा. उसी दौरान पीछे से एक ट्रक आया और ओवरटेक करते हुए उसके ट्रक के सामने लाकर खड़ा कर दिया.

जीपीएस सिस्टम के जरिए पुलिस ने ट्रक पकड़ा

इसके बाद उस ट्रक से करीब 5-6 बदमाश उतरे. जिन्होंने चालक इसराइल के साथ मारपीट की और हाथ, पैर और मुंह बांध दिए. उसे ट्रक में डालकर करीब डेढ़ किलोमीटर अंदर जंगल में ले गए. उसके बाद एक पेड़ से बांध दिया. इसके बाद वे लोग लाखों रुपए के सामान से भरा ट्रक लूटकर भाग गए.

रात के अंधेरे में सुनसान होने के कारण करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद खुद को पेड़ से छुड़वा पाया और फिर रास्ता खोजते हुए हाइवे पर स्थित एक होटल पर पंहुचा. जहां से ट्रक मालिक को पूरी घटना के बारे में बताया. ट्रक मालिक ने पास के पुलिस थाने पर जाकर रिपोर्ट करने के लिए कहा. इसके बाद चालक इसराइल बिछीवाड़ा थाने पर घटना के बारे में रिपोर्ट दी.

वहीं घटना की सूचना पर पुलिस ने ट्रक की तलाश शुरू कर दी. ट्रक मालिक हरियाणा बैठे ट्रक में लगे जीपीएस सिस्टम से ट्रक की लोकेशन देखता रहा और पुलिस को बताया. ट्रक गुजरात के गोधरा के पास चल रहा है. इस पर बिछीवाड़ा पुलिस ने गोधरा पुलिस की मदद ली और लोकेशन के आधार पर नाकाबंदी करवा दी. पुलिस को देखकर आरोपी लुटेरे ट्रक को छोड़कर फरार हो गए, जिसे गोधरा पुलिस ने बरामद कर लिया. सूचना पर बिछीवाड़ा पुलिस भी मौके पर पंहुच गई और ट्रक को लेकर बिछीवाड़ा पहुंची. पुलिस अब मामले में आरोपी लुटेरों की तलाश कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details