डूंगरपुर. जिले में स्पेशल पुलिस टीम ने गुरुवार को दबिश देकर किराना दुकान की आड़ में तंबाकू-गुटखा बेच रहे दो व्यापारियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही दुकानों से भारी मात्रा में गुटखा और धूम्रपान सामग्री भी बरामद की है.
देश में चल रहे लॉकडाउन में सरकार की ओर से गुटखा और धूम्रपान सामग्री की बिक्री पूर्ण रूप से प्रतिबंधित करने के बावजूद भी कुछ व्यापारी इस विपदा की घड़ी में प्रतिबंधित सामग्री बेचकर काली कमाई करने में लगे हुए हैं. लेकिन पुलिस की स्पेशल टीम ऐसे लोगों पर लगातार कार्रवाई कर रही है.
इसी के तहत डीएसटी ने सागवाड़ा थाना क्षेत्र के खड़गदा और गलियाकोट रोड पर दो किराना की दुकानों पर दबिश दी. जहां दो व्यापारी अवैध रूप से तम्बाकू पदार्थ बेचते पाए गए. जिस पर डीएसटी ने दोनों व्यापारियों को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही दोनों व्यापारियों से भारी मात्रा में तम्बाकू पदार्थ भी जब्त किया.
पढ़ेंः25 मई से हो सकती हैं 12वीं की परिक्षाएं, बोर्ड कर रहा तैयारियां
वहीं, कार्रवाई के बाद डीएसटी ने दोनों व्यापारियों और माल को सागवाड़ा थाना पुलिस को सुपुर्द कर दिया है. जिसके बाद सागवाड़ा थाना पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.