डूंगरपुर.जिले के प्रभारी मंत्री राजेन्द्र यादव शुक्रवार को जिले के एक दिवसीय दौरे पर रहे. इस दौरान प्रभारी मंत्री राजेन्द्र यादव ने जिला कोविड अस्पताल का निरीक्षण करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए. संभागीय आयुक्त राजेन्द्र भट्ट, जिला कलेक्टर सुरेश कुमार ओला और चिकित्सा विभाग के अधिकारियों की मौजूदगी में मंत्री राजेन्द्र यादव ने कोविड अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड, पॉजिटिव वार्ड और आईसीयू वार्ड का निरीक्षण करते हुए व्यवस्थाओं का जायजा लिया.
दूसरी लहर में अच्छा कार्य किया: प्रभारी मंत्री राजेन्द्र यादव इसके बाद मंत्री यादव ने नगर परिषद के वृद्धाश्रम भवन का अवलोकन किया. साथ ही कोरोना की तीसरी लहर आने और बच्चों में संक्रमण फैलने की संभावना को देखते हुए वृद्धाश्रम भवन में बच्चों का 100 बेड का अस्पताल व्यवस्थित करने के निर्देश दिए.
पढ़ें:मानसून पूर्व निर्माण समिति की अहम बैठक का आयोजन, 8.65 करोड़ की लागत से शहर में शुरू होंगे विकास कार्य
निरीक्षण के बाद मंत्री यादव मीडिया से रूबरू हुए कहा कि दूसरी लहर में मेडिकल ऑक्सीजन की समस्या का सामना करना पड़ा था. उससे सबक लेते हुए डूंगरपुर में 2 नए ऑक्सीजन प्लांट लगाए जा रहे हैं. साथ ही अन्य चिकिसा सुविधाओं में भी विस्तार किया जा रहा है. प्रभारी मंत्री राजेन्द्र यादव ने कहा कि कोरोना की पहली और दूसरी लहर में राजस्थान सरकार ने बेहतर प्रबंधन किया.
जिसकी वजह से कोरोना को नियंत्रित करने में सफलता मिली है. मंत्री यादव ने कहा कि राज्य सरकार ने प्रदेश की जनता की सुरक्षा और स्वास्थ्य को लेकर गंभीर है. कोरोना की तीसरी लहर से लड़ने के लिए सरकार ने व्यापक इंतजाम किए हैं.
प्रभारी मंत्री राजेन्द्र यादव एक दिवसीय दौरे पर
डूंगरपुर जिले के प्रभारी मंत्री राजेन्द्र यादव कोरोना की दूसरी लहर में पहली बार एक दिवसीय दौरे पर शुक्रवार को डूंगरपूर पहुंचे. जहां वे सर्किट हाउस पहुंचने पर जिला कलेक्टर सुरेश ओला, कांग्रेस के जिला अध्यक्ष दिनेश खोड़निया, विधायक गणेश घोघरा, पूर्व सांसद ताराचंद भगोरा सहित अन्य अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों ने उनका स्वागत किया. इसके बाद प्रभारी मंत्री यादव ने सर्किट हाउस में कोविड प्रबंधन, कोरोना वैक्सीनेशन की समीक्षा की