डूंगरपुर. जिले में रविवार को जिला पेट्रोलियम एसोसिएशन की अहम बैठक होटल साई पैलेस में आयोजित की गई. जिसमें बायो डीजल के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने सहित कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए. बैठक की अध्यक्षता हरिप्रकाश रोत ने की.
बैठक में जिलेभर से डीलरों ने भारी संख्या में भाग लिया और विभिन्न समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की गई. इसके साथ ही संगठन को अधिक मजबूत करने की पहल करते हुए जिला और ब्लॉक स्तर पर विभिन्न कार्यों हेतु कमेटियों का गठन किया.
इसके अलावा बैठक में जिले में हो रही अवैध बायोडीजल की बिक्री पर पूर्णयता प्रतिबंध लगाने, कुछ समय पहले बायोडीजल बेचते हुए पकड़े गए लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने, पड़ोसी राज्य गुजरात, हरियाणा व पंजाब की तर्ज पर राजस्थान में भी रेट पर 18 फीसदी वेट तय करने, पेट्रोल पर डीलर का कमीशन बढ़ाने की मांगे रखी है.