डूंगरपुर. जिला अस्पताल के एमसीएच में डिलेवरी के नाम पर महिला से अवैध वसूली का वीडियो वायरल हुआ है. जिसमें हॉस्पिटल की एक जशोदा (चिकित्सा सहकर्मी) महिला से पैसे लेते हुए दिखाई दे रही है. हालांकि, यह वीडियो कब का है और किसने बनाया. इसे लेकर कोई सामने नहीं आया है और ना ही पैसे लेने की कोई शिकायत हॉस्पिटल पीएमओ को मिली है, लेकिन पीएमओ ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी है.
वायरल वीडियो में एमसीएच हॉस्पिटल (Dungarpur District hospital Viral Video) में कार्यरत जशोदा साजिदा बानो एक महिला से डिलेवरी के नाम पर पैसे मांगते हुए दिखाई दे रही है. इस पर महिला और उसके साथ आया युवक कहते है कि वो कह रहे थे कि ऑनलाइन तो मैं करता हूं तो पैसे भी मुझे देने पड़ेंगे. इस पर संविदाकर्मी जशोदा पूछती है कि वहां कितने दिए. महिला कहती है वहां 100 रुपये दिए, इस पर जशोदा कहती है यहां भी 100 रुपये ही दे दो लेकिन महिला पहले जशोदा को 50 रुपये देती है. जशोदा पैसे हाथ में लेने के बाद फेंक देती है और ज्यादा पैसे की डिमांड करती है. इस पर महिला 100 रुपये निकालकर देती है, जिसे ले लेती है.