डूंगरपुर.आबकारी विभाग उदयपुर, बांसवाड़ा और डूंगरपुर की टीम ने गुरुवार को ज्वाइंट कार्रवाई करते हुए अवैध शराब बरामद की है. गुजरात बॉर्डर से सटे रतनपुर में एक घर में छापेमार कार्रवाई कर घर के तहखाने में छुपाकर रखी 6 लाख की अवैध शराब पकड़ी. आरोपी मौके से फरार हो गया. इस घर से अवैध शराब गुजरात के लिए भेजी जाती थी.
गुजरात बॉर्डर से सटे रतनपुर में घर पर रेड, 6 लाख की अवैध शराब पकड़ी - आबकारी विभाग की संयुक्त कार्रवाई
आबकारी विभाग की संयुक्त कार्रवाई में 6 लाख की अवैध शराब पकड़ी गई है. यह अवैध शराब गुजरात के लिए तस्करी की जाती थी.
![गुजरात बॉर्डर से सटे रतनपुर में घर पर रेड, 6 लाख की अवैध शराब पकड़ी Illegal liquor worth Rs 6 lakh seized in Dungarpur](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/1200-675-18704452-thumbnail-16x9-dungarpur-aspera.jpg)
अतिरिक्त आबकारी आयुक्त उदयपुर श्वेता फगेडिया, आबकारी अधिकारी विजय जोशी, सहायक आबकारी अधिकारी बांसवाड़ा महिपाल सिंह के नेतृत्व में ज्वाइंट टीम ने गुरुवार को बिछीवाड़ा थाना क्षेत्र में कार्रवाई की. गुजरात बॉर्डर से सटे मालमाथा गांव में विश्राम कुमार के घर पर दबिश दी. आबकारी की टीम को देखकर तस्कर फरार हो गया. वहीं घर की तलाशी में पुलिस को एक कमरे में तहखाना दिखा. पुलिस घर में बने तहखाने में उतरी, तो शराब की पेटियां भरी देखकर चौंक गई.
पुलिस ने घर से 11 कार्टून से विभिन्न ब्रांड की 64 बोतल और 155 पव्वे बरामद किए हैं. वहीं 34 केन बीयर जब्त किए हैं. 65 कार्टून से 1560 बीयर केन, 4 कार्टून एसएस 48 बोतल बीयर जब्त की है. 39 कार्टून से 127 बोतल, 48 अद्धे और 1248 पव्वे बरामद किए हैं. आबकारी टीम में खेरवाड़ा निरीक्षक जितेंद्र सिंह राठौड़, राहुल कुमार शर्मा, मंगलाराम बामनिया, जमादार कांतिलाल कटारा, नरेंद्र कुमार शर्मा, जितेंद्र, सुरेश और गोरुखान शामिल थे. आबकारी टीम ने मामले में केस दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है. वहीं तस्कर की तलाश की जा रही है.