राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

डूंगरपुर में  पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 15 लाख की शराब के साथ 2 गिरफ्तार

डूंगरपुर पुलिस ने रतनपुर बॉर्डर पर कार्रवाई करते हुए शराब से भरे एक ट्रक को जब्त किया है. इस दौरान पुलिस ने ट्रक से भूसे की आड़ में तस्करी हो रही 15 लाख रुपए की अंग्रेजी शराब को जब्त करते हुए दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया है.

Dungarpur news, Illegal liquor seized, accused arrested
पुलिस कार्रवाई में 15 लाख रुपए की अवैध शराब के साथ 2 आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Aug 7, 2020, 3:32 PM IST

डूंगरपुर. जिले में पुलिस विभाग की ओर से अवैध शराब तस्करी के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत बिछीवाड़ा थाना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने रतनपुर बॉर्डर पर कार्रवाई करते हुए अवैध शराब से भरे एक ट्रक को जब्त किया है. पुलिस ने ट्रक से भूसे की आड़ में तस्करी हो रही 15 लाख रुपए की अंग्रेजी शराब को जब्त करते हुए दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया है.

पुलिस कार्रवाई में 15 लाख रुपए की अवैध शराब के साथ 2 आरोपी गिरफ्तार

डूंगरपुर जिला पुलिस अधीक्षक जय यादव की ओर से जिले में अवैध शराब तस्करी के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. बिछीवाड़ा थानाधिकारी इन्द्रजीत परमार ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि अवैध शराब से भरा एक ट्रक गुजरात की ओर जा रहा है, जिस पर पुलिस ने राजस्थान-गुजरात रतनपुर बॉर्डर पर नाकेबंदी की.

इस दौरान उदयपुर की ओर से मुखबीर के बताए अनुसार एक ट्रक आते हुए नजर आया. जिस पर पुलिस ने ट्रक को रुकवाकर पूछताछ की तो चालक कोई जवाब नहीं दे सका. इस पर पुलिस ने ट्रक से तिरपाल हटाकर तलाशी ली तो ट्रक में भूसे की आड़ में अवैध अंग्रेजी शराब की पेटियां भरी हुई मिली. जिस पर पुलिस ने ट्रक चालक सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

यह भी पढ़ें-प्रदेश के 129 नगर निकायों में चुनाव को लेकर मंथन, संशय बरकार

वहीं, ट्रक को जब्त कर बिछीवाड़ा थाने में रखवाया गया, जहां शराब की पेटियों को उतारकर गिनती की गई तो उसमें शराब के 231 कार्टन बरामद किए गए. जब्त शराब की कीमत करीब 15 लाख रुपए बताई जा रही है. बताया जा रहा है कि जब्त शराब को हरियाणा के भिवाणी से ट्रक में भरा गया था और गुजरात के हिम्मतनगर ले जाया जा रहा था. फिलहाल पुलिस मामले में पूछताछ कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details