डूंगरपुर.जिले में एसपी की ओर से अवैध शराब तस्करी के खिलाफ विशेष अभियान चलाए जा रहे हैं. बता दें कि इसी विशेष अभियान के तहत रामसागड़ा पुलिस ने दो बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने 2 कार से अवैध अंग्रेजी शराब बरामद करते हुए 2 तस्करों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं एक तस्कर मौके से फरार हो गया.
पुलिस के अनुसार मेवाडा पुलिस चौकी की ओर से बॉर्डर पर नाकाबंदी की हुई थी, इस दौरान जब एक कार को रुकने का इशारा किया गया तो कार के रुकने पर कार सवार एक व्यक्ति भाग निकला. वहीं जब पुलिस ने कार की तलाशी ली तो कार में चालक की सीट के नीचे और कार में लगे गेस किट में अवैध शराब की 60 बोटल बरामद की गई. जिस पर पुलिस ने कार चालक वीरेंद्र भगोरा निवासी वीरपुर को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है.