डूंगरपुर.साइबर सेल की टीम ने बिछीवाड़ा रोड पर बोरी पुल के पास एक बोलेरो से 18 पेटी अवैध शराब के साथ 3 लाख रुपए से ज्यादा का कैश पकड़ा है. शराब की ये तस्करी सरकारी ठेके से हो रही थी. पुलिस ने तस्करी करते एक आरोपी को हिरासत में ले लिया (Smuggler detained in liquor smuggling) है.
सरकारी ठेके से शराब की तस्करी: 18 पेटी अवैध शराब और 3 लाख रुपए से ज्यादा कैश बरामद, तस्कर हिरासत में - Smuggler detained in liquor smuggling
डूंगरपुर में बिछीवाड़ा रोड पर पुलिस ने एक बोलेरो से 18 पेटी अवैध शराब बरामद की (illegal liquor seized in Dungarpur) है. साथ ही इस गाड़ी से 3 लाख रुपए से ज्यादा का कैश भी जब्त किया गया है. बताया गया है कि यह शराब तस्करी एक सरकारी ठेके से की जा रही थी. इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में लिया है.
![सरकारी ठेके से शराब की तस्करी: 18 पेटी अवैध शराब और 3 लाख रुपए से ज्यादा कैश बरामद, तस्कर हिरासत में illegal liquor seized in Dungarpur](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-15257883-thumbnail-3x2-dungarpur.jpg)
एसपी सुधीर जोशी ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि एक बोलेरो जीप से शराब की गुजरात तस्करी हो रही है. इस पर साइबर सेल से अभिषेक मीणा, जोगेंद्र सिंह, हेमेंद्र सिंह व कोतवाली थाने से मगनलाल की टीम बिछीवाड़ा रोड पर बोरी मोड़ के पास पहुंची. पुलिस ने डूंगरपुर की ओर से आ रही एक बोलेरो को रोककर तलाशी ली, तो उसमें शराब भरी हुई थी. ड्राइवर मयूर सिंह झाला से पूछताछ की, तो शराब को सिंटेक्स तिराहे के पास एक सरकारी ठेके से भरना बताया. वे इस शराब को तस्करी कर गुजरात ले जा रहे थे. पुलिस ने बोलेरो से 18 पेटी शराब पकड़ी है, जिसके कोई कागज नहीं मिले हैं. बोलेरो की तलाशी में पुलिस ने 3 लाख 74 हजार 500 रुपए कैश भी जब्त किया है. ड्राइवर कैश के बारे में भी कोई जवाब नहीं दे सका. पुलिस ने शराब के साथ बोलेरो और कैश को जब्त कर लिया है.
पढ़ें:बानसूर में पकड़ी गई राजस्थान सरकार लिखी गाड़ी, अवैध शराब की तीन पेटियां बरामद