राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

डूंगरपुर: डेढ़ लाख रुपए की शराब जब्त, आरोपी गिरफ्तार - तस्कर गिरफ्तार

डूंगरपुर पुलिस ने शराब तस्करी कर गुजरात ले जाते एक कार को पकड़ा है, जिसमें डेढ़ लाख रुपए की अवैध शराब बरामद की गई है. पुलिस ने शराब तस्करी के आरोप में कर चालक को गिरफ्तार किया है.

Dungarpur news, Illegal liquor seized, Smuggler arrested
अवैध अंग्रेजी शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Aug 10, 2020, 10:09 AM IST

डूंगरपुर. अवैध शराब तस्करी के खिलाफ पुलिस को एक बार फिर सफलता मिली है. पुलिस ने अवैध अंग्रेजी शराब को तस्करी कर गुजरात ले जाते एक कार को पकड़ा है, जिसमें डेढ़ लाख रुपए की शराब बरामद की गई है. वहीं, तस्करी कर रहे चालक को गिरफ्तार किया गया है. डूंगरपुर जिला पुलिस अधीक्षक जय यादव की ओर से अवैध शराब तस्करी के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. इसी के तहत तहत स्पेशल पुलिस टीम और रामसागड़ा थाना पुलिस को सफलता मिली है.

अवैध अंग्रेजी शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार

रामसागड़ा थानाधिकारी अरुण कुमार ने बताया कि राजस्थान-गुजरात सीमा पर हिम्मतपुर में नाकाबंदी कर वाहनों की तलाशी की जा रही थी. इसी दौरान वीरपुर की ओर से एक गुजरात नंबर की कार आते हुए दिखाई दी, जिसे रोकने का इशारा करते ही कार का चालक वापस कार को मुड़ाते हुए फिल्मी स्टाइल में मेवाड़ा की ओर भागने लगा. जिस पर पुलिस ने करीब 3 किलोमीटर तक पीछा करते हुए पकड़ लिया. इसके बाद पुलिस ने कार की तलाशी ली तो उसमें भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब भरी हुई थी, जिसे परिवहन के कोई वैध दस्तावेज भी नहीं थे. जिस पर पुलिस ने कार को जब्त कर लिया.

यह भी पढ़ें-भाजपा अब खुद अपने विधायकों को करेगी पांच सितारा होटल में कैद

पुलिस ने कार चालक शंकर गरासिया निवासी वीरपुर को गिरफ्तार कर लिया है. इस दौरान पुलिस ने कार से 4 कार्टन देसी शराब, 2 कार्टन, 5 कार्टन, 22 बोतल, 1 कार्टन और 2 कार्टन अलग-अलग ब्रांड की अवैध शराब जब्त की है. साथ ही 14 पेटी बीयर की बरामद की गई है. इन अवैध शराब की बाजार कीमत डेढ़ लाख रुपए बताई जा रही है. वहीं, आरोपी से पूछताछ की जा रही है. अवैध शराब को कार से गुजरात ले जाना बताया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details