डूंगरपुर.जिले के कुंआ थाना पुलिस ने कडाणा बांध के बैक वाटर में स्थित टापुओं पर अवैध देसी महुआ शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई. टापुओं पर कार्रवाई के लिए पुलिस नावों के जरिये पंहुची और 4800 लीटर हथकढ़ महुआ वॉश को नष्ट करते हुए दर्जनों भट्टियों को नष्ट किया गया है.
पढ़ेंःझालावाड़ में 12 लाख रुपए की 120 ग्राम स्मैक जब्त, 2 युवक गिरफ्तार
जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी की ओर से जिले में अवैध शराब के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. इसी के तहत कुंआ थाना पुलिस को कडाणा बांध के बैक वाटर क्षेत्र में स्थित मेडिटेम्बा के टापुओं पर अवैध शराब की भट्टियां चलने की सूचना मिली थी. थानाधिकारी प्रवीणसिंह राजपुरोहित ने बताया कि अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई के लिए नावों के जरिये टापुओं तक पंहुचे. पुलिस को देखते ही महुआ शराब बनाने वालों में हड़कंप मच गया और मौके से फरार हो गए.
पढ़ेंःशिक्षिका पत्नी को स्कूल से लेने जा रहे शिक्षक पति की सड़क हादसे में मौत
पुलिस को टापुओं के किनारे पर बड़ी मात्रा में अवैध शराब बनाने में भट्टियां मिली है. जिस पर पुलिस ने करीब एक दर्जन भट्टियों को तोड़ा. मौके से 4800 लीटर अवैध हथकढ़ महुआ शराब को नष्ट किया गया है. 50 लीटर शराब को जब्त कर किया है. इसके अलावा 12 प्लास्टिक की छोटी-बड़ी टंकियां और अन्य सामान जब्त किया है. मामले में पुलिस आरोपियो की तलाश कर रही है. वहीं आबकारी अधिनियम के तहत केस दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी हैं.
उदयपुर में 134 बोतल अवैध हथकढ़ शराब जब्त की गई
उदयपुर में अवैध शराब के विरुद्ध आबकारी आयुक्त डॉ. जोगाराम के निर्देशन में चल रहे अभियान के तहत शनिवार को आबकारी निरोधक दल के सहायक आबकारी अधिकारी अजय जैन के नेतृत्व में मेहरों का गुड़ा और अंबेरी में कार्रवाई की. आबकारी थाना ग्रामीण क्षेत्र में की गई इस कार्रवाई में 4 प्रकरण दर्ज करते हुए अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया. अन्य तीन अभियुक्त मौके से फरार हो गए. कार्रवाई में 134 बोतल अवैध हथकढ़ शराब जब्त की गई. 104 ड्रम में भरा 5200 लीटर वाश मौके पर ही नष्ट किया गया और मौके से एक बाइक भी बरामद की गई.
अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई सातवें चरण में 493 दुकानों का हुआ बंदोबस्त
नई आबकारी नीति के तहत वित्त वर्ष 2021-22 के लिए प्रदेश में देशी मदिरा, राजस्थान निर्मित विदेशी मदिरा, भारत निर्मित विदेशी मदिरा व बीयर की रिटेल ऑफ दुकानों (कम्पोजिट दुकानों) के लिए सातवें चरण की ऑनलाइन बोलियां लगीं.
अतिरिक्त आबकारी आयुक्त (नीति) छोगाराम देवासी ने बताया कि शुक्रवार रात्रि 12 बजे तक चली ऑनलाइन बोलियों में 493 दुकानों का बंदोबस्त हुआ. इस चरण में कुल 721 दुकानों के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये गए थे. शेष दुकानों का बंदोबस्त अगले चरण में किया जाएगा.