डूंगरपुर:उदयपुर रेंज IG विनीता ठाकुर शनिवार को एक दिवसीय दौरे पर डूंगरपुर पंहुचीं. इस दौरान IG ने सागवाड़ा वृत्त कार्यालय का निरीक्षण किया. उनके साथ डूंगरपुर एसपी कालूराम रावत भी थे. आईजी विनीता ठाकुर ने सागवाड़ा डिप्टी कार्यालय के विभिन्न कार्यालयों के निरीक्षण किया. उन्होंने डीएसपी ऑफिस के रिकॉर्ड, सागवाड़ा थाने का रिकॉर्ड रूम, शास्त्रागार सहित अन्य विभागों का निरीक्षण किया.
IG ने इस दौरान पुलिस अधिकारियों के वार्षिक कार्यों का मूल्यांकन किया. इस दौरान मिली कमियों को दूर करने के निर्देश दिए. आईजी ने अपराधों की समीक्षा करते हुए सागवाड़ा थाने में पेंडिंग चल रहे मामलों को इसी साल निस्तारित निर्देश दिए.