डूंगरपुर.जिले में तेजी से पैर पसारते कोरोना संक्रमण के बीच राहत की बात ये है कि यहां रिकवरी रेट भी अच्छा है. डूंगरपुर में कोरोना का रिकवरी रेट करीब 90 फीसदी है. वहीं, अगर इस संक्रमण से बचाव की बात करें तो सरकार से लेकर प्रशासन मास्क का उपयोग करने, सोशल डिस्टेंसिंग की पालन के लिए लोगों को जागरूक कर रहा है.
कोरोना संक्रमण से बचाव में सैनिटाइजेशन का भी अहम योगदान है. जिला अस्पताल के साथ ही शहर को संक्रमण से बचाने के सैनिटाइजेशन किस तरह हो रहा है. इस विषय पर ईटीवी भारत ने जिला अस्पताल के पीएमओ डॉ. कांतिलाल मेघवाल और नगर परिषद के सभापति केके गुप्ता से बातचीत की.
शहर के हर गली-मोहल्ले और घरों पर किया गया सैनिटाइजेशन
ईटीवी भारत से बातचीत में नगर परिषद सभापति केके गुप्ता ने कहा कि देश में कोरोना महामारी शुरू होते ही 22 मार्च को जनता कर्फ्यू के साथ ही राज्य सरकार की ओर से लॉकडाउन लागू किया गया. इससे पहले ही नगर परिषद की ओर से बचाव के तमाम उपाय करना शुरू कर दिया था. स्वच्छता के मामले में देशभर में डंका बजाने वाले डूंगरपुर नगर परिषद ने शहर को सैनिटाइज करने का कार्य प्रारंभ कर दिया था.
ये भी पढ़ें-Report: भारत के वो राज्य जो हर साल 'तबाही' से करते हैं सीधा मुकाबला, लेकिन सरकारी इंतजाम ना के बराबर
सभापति गुप्ता ने बताया कि कोरोना का सबसे ज्यादा खतरा रोडवेज बसों में यात्रियों को था, तो इसके लिए 14 मार्च से ही बसों के साथ ही बस स्टैंड पर सोडियम हाइपोक्लोराइट से सैनिटाइजेशन किया गया. लॉकडाउन के दौरान हजारों की संख्या में प्रवासियों के आने के कारण कोरोना विस्फोट का डर था, लेकिन परिषद की ओर से डूंगरपुर शहर से लेकर सभी सार्वजनिक स्थान, सरकारी कार्यालयों के अलावा राजस्थान-गुजरात रतनपुर बॉर्डर पर भी सैनिटाइजेशन किया गया.
इसी दौरान शहर को संक्रमण से बचाने के लिए शहर के सभी 30 वार्डों में प्रत्येक गली-मोहल्ले को सैनिटाइज करवाया गया. इसके बाद शहर में 60 हजार की आबादी को कोरोना जैसे खतरे से सुरक्षित रखने के लिए प्रत्येक घर को भी सैनिटाइज किया गया.
सभापति ने बताया कि नगर परिषद लगातार शहर को कोरोना से बचाने के लिए प्रयास कर रही है. इसके लिए प्रत्येक शहरवासी को महिला उन्नति केंद्र की ओर से तैयार कपडे़ के मास्क वितरित किए गए हैं. शहर में जगह-जगह हाथ धोने के लिए केंद्र बनाए गए. सभापति केके गुप्ता ने बताया कि शहर को कोरोना से बचाने के लिए हर संभव प्रयास जारी रहेंगे.