राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Suicide Case in Dungarpur: पत्नी के पीहर जाने से तनाव में था पति, पेड़ से लटक कर दी अपनी जान - Rajasthan Hindi News

डूंगरपुर जिले के मानातलाई गांव में युवक ने पेड़ से फांसी का फंदा (Suicide Case in Dungarpur) लगाकर आत्महत्या की. पत्नी के पीहर चले जाने से युवक तनाव में था.

Suicide Case in Dungarpur
डूंगरपुर में युवक ने की आत्महत्या

By

Published : Jan 17, 2022, 1:52 PM IST

डूंगरपुर. जिले के रामसागड़ा थाना क्षेत्र के मानातलाई गांव में एक युवक ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या (Husband Commits Suicide In Dungarpur) कर ली. युवक का शव घर से कुछ ही दूरी पर एक पेड़ पर लटका मिला. बताया जा रहा है कि युवक की पत्नी 2 साल पहले उसे छोड़कर पीहर चली गई थी, तभी से युवक तनाव में था.

रामसागड़ा थाना पुलिस के अनुसार शैलेश खराड़ी (27) निवासी मानातलाई मजदूरी का काम करता था. शैलेश की पत्नी दो साल पहले उसे छोड़कर अपने पीहर चली गई. उसके दो बच्चे हैं, जो शैलेश के साथ ही रहते थे. पत्नी के चले जाने के बाद से शैलेश तनाव में रहता था.

पढ़ें:Suicide Case in kota: सवाईमाधोपुर निवासी छात्र-छात्रा ने ट्रेन से कटकर दी अपनी जान

रविवार रात को युवक खाना खाकर सो गया था. सोमवार सुबह शैलेश के घर में नहीं मिलने पर परिजनों ने उसकी तलाश शरू की तो युवक पेड़ से फंदे पर लटका हुआ मिला. घटना के बाद गांव में सनसनी फैल गई और बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हो गए.

सूचना पर रामसागड़ा थाना पुलिस मौके पर पंहुची. घटना की जानकारी लेकर शव को फंदे से नीचे उतारा. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए डूंगरपुर अस्पताल में भिजवा दिया. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

छात्रा ने फांसी का फंदा लगाकर की आत्महत्या

वहीं, दोवड़ा थाना क्षेत्र के घोड़ी आमली गांव में एक कॉलेज छात्रा ने अपने घर में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना के बाद परिवार में मातम का माहौल है. छात्रा के आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है. दोवड़ा थाना पुलिस के अनुसार पल्लवी अहारी (20) डूंगरपुर कॉलेज में पढ़ाई करती है. रविवार रात को परिवार के लोगों के साथ खाना खाकर सोई थी. सोमवार सुबह परिवार के लोग उठे तो देखा कि पल्लवी ने अपने घर में ही लकड़ी के पाट से रस्सी से फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. परिवार के लोगों ने मौत पर किसी तरह के शक से इंकार कर दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details