राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

डूंगरपुर: कार की टक्कर से बाइक सवार दंपती की दर्दनाक मौत - aspur police station area

डूंगरपुर के आसपुर थाना क्षेत्र में सड़क हादसे के दौरान पति और पत्नी की मौत हो गई. हादसा आसपुर थाना क्षेत्र के कलासुआ पेट्रोल पंप के समीप हुआ है.

dungarpur news  road accident  aspur news  aspur-sabla route  kalasua petrol pump  aspur police station area  etv bharat news
सड़क हादसे में पति-पत्नी की मौत

By

Published : Jul 14, 2020, 9:26 PM IST

आसपुर (डूंगरपुर).जिले के आसपुर थाना क्षेत्र में कलासुआ पेट्रोल पंप के पास एक कार ने बाइक को टक्कर मार दी. हादसे में बाइक सवार पति-पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं कार चालक कार छोड़कर मौके से फरार हो गया.

सड़क हादसे में पति-पत्नी की मौत

जानकारी के मुताबिक पर्वत सिंह (50) पुत्र माधव सिंह और पत्नी गुलाब कुंवर (48) दोनों नांदली सागोरा ससुराल से अपने घर वाडा घोड़िया लौट रहे थे. इस दौरान आसपुर-साबला मार्ग पर कलासुआ पेट्रोल पंप के समीप एक कार ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी. हादसे में बाइक सवार पति-पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई.

यह भी पढ़ेंःकपासन में सड़क हादसा, बस की चपेट में आने से महिला और किशोर की मौके पर मौत

वहीं हादसे के बाद कार सवार कार छोड़कर फरार हो गया. सूचना पर आसपुर थानाधिकारी रिजवान खान मय जाप्ता मौके पर पहुंचे और शव को मौके से उठवाकर बनकोड़ा अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. वहीं कार चालक के खिलाफ मामला दर्जकर उसकी तलाश शुरू कर दी है. इधर, हादसे में दंपती की मौत की खबर सुनकर परिवार और परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details