डूंगरपुर.राजस्थान के डूंगरपुर से एक सनसनीखेज खबर सामने आई है. खुलासे के बाद हर कोई हैरान है. जालसाजी के दोनों आरोपी पति-पत्नी अब पुलिस के शिकंजे में हैं. सागवाड़ा थानाधिकारी सुरेंद्र सोलंकी ने बताया कि प्रियंका अंगारी (20 वर्ष) निवासी रानीबिली गांव फलातेड ने 1 सितंबर को केस दर्ज करवाया था.
इसमें बताया कि वह 6 भाई-बहन है, जिसमें 3 बहनें और 3 भाई हैं. इसमें सबसे बड़ी वह खुद प्रियंका है. इसके बाद भाई राजेंद्र 18 वर्ष, बहन प्रमिला 15 वर्ष, मनीष 13 वर्ष, रविना 10 वर्ष और नरेश 8 वर्ष का है. उनके पिता लवजी अंगारी की 13 साल पहले 2008 में मौत हो गई थी, जबकि 2019 में मां की भी बीमारी से मौत हो गई थी. इसके बाद सभी 6 भाई-बहन साथ रहते थे.
दादा-दादी की भी हो चुकी मौत, मजदूरी कर चलाते थे घर...
प्रियंका समेत उसके 6 भाई-बहनों में कोई भी पढ़ाई नहीं करता है. दादा-दादी की भी पिता की मौत से पहले ही मौत हो चुकी थी. ऐसे में पिता की मौत के बाद मां ही उनका सहारा थी, लेकिन मां की मौत के बाद बेसहारा हुए इन 6 भाई-बहनों में बड़े 3 भाई-बहन मजदूरी करते थे. मजदूरी से जो मिल गया, उसी से उनका परिवार चलता था.
मां की मौत के बाद सरकारी सहायता का झांसा देकर हड़पे 1 लाख 2 हजार रुपये...
प्रियंका ने बताया कि उसकी मां की तीन साल पहले मौत के बाद भरत नाई व उसकी पत्नी रेखा नाई निवासी वानियाप उसके घर आए. दोनों ने गरीबों की सहायता करने की बात कहते हुए कहा कि तुम्हारी मम्मी की मौत पर श्रम विभाग से पैसे आएंगे और इसके लिए संयुक्त खाता खोलना होगा. इसके लिए वे सभी 6 भाई-बहनों को लेकर बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक सागवाड़ा गए. जहां उनके नाम संयुक्त खाता खुलवाया. खाता खुलवाने के नाम पर भरत ने उनसे 5 हजार रुपये हड़प लिए.
पढ़ें :पॉक्सो कोर्ट सुनवाई : नाबालिग से 4 साल तक किया दुष्कर्म...कोर्ट ने सुनाई 20 साल की सजा
इसके कुछ दिनों बाद भरत उन्हें फिर से बैंक ले गया. जहां उनके साइन करवाकर बैंक चैकबुक व एटीएम कार्ड इश्यू करवाया. बैंक में पैसे आने पर खाते से रुपये निकालकर उन्हें देने का झांसा देकर 10 कोरे चैक पर साइन करवा लिए. इसके बाद श्रम विभाग से 2 लाख रुपये मिलते ही आरोपियों ने 1 लाख 2 हजार रुपये चैक व एटीएम कार्ड से निकाल लिए. वहीं, 1 लाख रुपये की एफडी हो जाने से इस राशि को नहीं निकाल सके.
पकड़े जाते ही भरत बोला- टीवी सीरियल देखकर रची साजिश...
सागवाड़ा पुलिस ने मामले में आरोपी भरत भाटिया नाई व उसकी पत्नी रेखा भाटिया नाई निवासी वानियाप को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी भरत ने पकड़े जाने पर बताया कि वह गांव में किराना की दुकान करता है. इस दौरान टीवी सीरियल देखकर उसके मन में भी जालसाजी करने विचार आया. उसके बाद पत्नी के साथ मिलकर अनाथ बच्चों को फंसाकर रुपये ऐंठ लिए.