राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

डूंगरपुर: पत्नी की हत्या का आरोपी पति गिरफ्तार, कारणों को लेकर जांच में जुटी पुलिस - Wife murdered in Dungarpur

डूंगरपुर में 3 मई को एक व्यक्ति ने लट्ठ मारकर अपनी ही पत्नी की हत्या कर दी थी. जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच करते हुए आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस मामले को लेकर आरोपी से पूछताछ कर रही है.

डूंगरपुर हिंदी न्यूज, Dungarpur murder case
पत्नी की हत्या का आरोपी पति गिरफ्तार

By

Published : May 6, 2021, 9:41 PM IST

डूंगरपुर.जिले के वरदा थाना पुलिस ने पत्नी की हत्या के मामले में आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है. मामले में पुलिस आरोपी पति से पूछताछ कर रही है, जिसमें हत्या के कारणों को लेकर भी खुलासा हो सकता है.

वरदा थानाधिकारी रामेंग पाटीदार ने बताया कि 3 मई को पाडला मोरू निवासी वीणा की उसी के पति ने लट्ठ मारकर हत्या कर दी थी. वारदात के बाद से आरोपी पति चंदन परमार फरार चल रहा था. पुलिस ने मामले में मृतका वीणा के भाई वरसेंग डिंडोर निवासी खड़गदा की रिपोर्ट पर हत्या के केस दर्ज कर आरोपी पति की तलाश कर रही थी. इसके दौरान पुलिस ने आरोपी चंदन परमार निवासी पाडला मोरू को गिरफ्तार कर लिया है.

पढ़ें-जालोर में बोरवेल में गिरा बच्चा: रस्सी के सहारे पहुंचाई जा रही पानी की बोतलें और बिस्किट

थानाधिकारी रामेंग पाटीदार ने बताया कि पूछताछ में आरोपी चंदन ने हत्या की वारदात करना कबूल कर लिया है. पुलिस ने आरोपी को गुरुवार को न्यायालय में पेश किया, यहां से उसे पुलिस रिमांड पर सौंपा गया है. पुलिस मामले में हत्या के कारणों को लेकर पूछताछ कर रही है. बताया जा रहा है कि दोनों के बीच विवाद के बाद आरोपी पति ने पहले उसे धक्का दिया और फिर लट्ठ मारकर हत्या कर दी थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details