राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

SPECIAL: जानिए कैसे अब तक कोरोना से महफूज है डूंगरपुर का वस्सी खास गांव! ईटीवी भारत ने लिया जायजा.. - वस्सी खास गांव हुआ कोरोना मुक्त

देश भर में कोरोना वायरस महामारी लगातार बढ़ती जा रही है. लेकिन वर्तमान समय में स्थितियां पहले से सामान्य हो रही हैं. इस दौरान कोरोना महामारी को लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों ने क्या-क्या सावधानियां बरती और अब क्या हालात हैं. देखिए ईटीवी भारत की रिपोर्ट..

Corona virus precautions, Corona free villages of rajasthan
वस्सी खास गांव हुआ कोरोना मुक्त

By

Published : Jun 22, 2020, 8:43 PM IST

डूंगरपुर.कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए लागू लॉकडाउन के कारण पिछले 2 माह तक गांवों में बंद का असर रहा. दुकानें बंद रही जिस कारण गांवों का व्यापारी वर्ग परेशान रहा. इस दौरान कामगारों को भी काफी परेशानियां झेलनी पड़ी. लेकिन अब गांवों की व्यवस्था फिर से पटरी पर लौटने लगी है. गांव में कोरोना महामारी से बचाव को लेकर किस तरह के नियमों की पालना हुई है. ये जानने के लिए ईटीवी भारत की टीम डूंगरपुर शहर से 16 किलोमीटर दूर दोवड़ा पंयाचत समिति के गांव वस्सी खास पहुंची.

इस रिपोर्ट में जानिए कैसे Corona फ्री है ये गांव

इस पंचायत की कुल आबादी 4052 है. यहां गांव की सड़कें बिल्कुल साफ सुथरी और बाजार खुले हैं. दुकानों में व्यापारी मास्क लगाकर बैठे देखने को मिले साथ ही गांव के लोग भी सावधानियां बरतते हुए देखने को मिले. इस दौरान कुछ लोग ऐसे भी थे, जो मास्क नहीं लगाए थे. जिन्हें व्यापारियों ने टोका और मास्क नहीं होने पर कपड़े का प्रयोग करने के लिए कहा. जिससे संक्रमण का खतरा नहीं हो.

वस्सी खास गांव के ग्रामीण

गांव के हनुमान मंदिर से लेकर परशुराम चौक तक लोगों की आवाजाही ज्यादा थी. लोगों के बीच सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करवाने के लिए कुछ व्यापारियों ने दुकानों के बाहर गोले भी बनाए थे. इस दौरान ईटीवी भारत की टीम एक हार्डवेयर के दुकान मालिक के पास पहुंची. जहां व्यापारी महेंद्र पंड्या ने बताया कि दो महीने तक गांव में स्थिति खराब थी. लेकिन अब लॉकडाउन खुला है, तो ग्राहक आ रहे हैं.

मास्क लगा कर काम कर रहे लोग

ये भी पढ़ें-ऐसे कैसे कोरोना से जितेंगे हम! वैश्विक महामारी को लेकर इस गांव में बरती जा रही है घोर लापरवाही

ऐसे में उन्हें उचित दूरी बनाए रखने और मास्क लगाने के लिए कहा जाता है. जिसका पालन गांव वाले खुद भी करते हैं. इसी कड़ी में गांव के एक युवा और पुलिस मित्र योगेश जैन से मुलाकात हुई, तो उन्होंने बताया कि गांव में कोरोना से बचाव को लेकर सभी ने पंचायत के साथ हाथ से हाथ मिलाकर काम किया. गांव में सैनिटाइजेशन, मास्क वितरण, लोगों को राशन पहुंचाने सहित अन्य काम को युवाओं की टीम ने किया है साथ ही हर मोर्चे पर सहयोग दिया है.

इसके अलावा पूर्ण लॉकडाउन के दौरान पुलिस का सहयोग करते हुए गांव के मुख्य मार्ग पर युवाओं की टीम तैनात रही और बाहर से हर आने-जाने वालों पर निगरानी रखी, जिससे गांव सुरक्षित रहे. वार्ड पंच ज्योति गामोट बताती है कि गांव में एक कोरोना पॉजिटिव केस आया था, जो मुंबई से गांव लौटा था. जिसके बाद पूरे गांव में चिकित्सा टीमों के जरिए स्क्रीनिंग और सर्वे का कार्य करवाया गया.

1 हजार लोगों को मनरेगा में रोजगार

वस्सी खास ग्राम पंचायत सरपंच ऊषा देवी कटारा ने बताया कि पंचायत में 4 हजार से अधिक की आबादी है. वस्सी खास गांव को छोड़कर बिखरी हुई बस्तियां हैं. लॉकडाउन के दौरान यहां मौजूद लोगों को काम की परेशानी ना हो इसके लिए 1 हजार लोगों को मनरेगा के तहत काम उपलब्ध करवाया गया है. वहीं, गांव के कई विकास कार्य करवाए जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें-कोरोना से ग्रामीणों की जंग: प्लानिंग से 'कोरोना फ्री' हुए ग्रामीण...सुरक्षित करने के लिए युवाओं ने संभाली कमान

365 प्रवासी पहुंचे गांव

प्रशासन की ओर से वस्सी खास ग्राम पंचायत में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय वस्सी को कंट्रोल रूम बनाया गया है. यह कंट्रोल रूम 27 अप्रैल से लगातार अब तक संचालित है. यहां से गांव की प्रत्येक गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है. कंट्रोल रूम पर तैनात व्याख्याता बसंत गर्ग ने बताया कि लॉकडाउन लगने के बाद से गांव में कुल 365 प्रवासी पहुंचे है, जिसमें से 2 विदेश से आए हैं.

इसके अलावा मुंबई, गुजरात या अन्य राज्यों से भी प्रवासी पहुंचे. जिनका 14 दिन का क्वॉरेंटाइन का समय पूरा हो चुका है. इस दौरान मुंबई से लौटा एक प्रवासी कोरोना पॉजिटिव मिला. जिसका डूंगरपुर कोविड अस्पताल में इलाज हुआ और अब वह ठीक होकर होम क्वॉरेंटाइन में है. गांव में अब स्थितियां सामान्य हो चुकी हैं. लॉकडाउन के दौरान गांव के कुछ लोगों ने खाद्यान्न नहीं मिलने की शिकायतें की थी. जिस पर प्रत्येक जरूरतमंद को खाद्यान्न उपलब्ध करवाया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details