राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

डूंगरपुर: अस्पताल कर्मचारियों को 6 महीने से नहीं मिला मानदेय, दिवाली से पहले किया कार्य बहिष्कार, व्यवस्था गड़बड़ाई

डूंगरपुर मेडिकल कॉलेज और श्री हरिदेव जोशी सामान्य अस्पताल से जुड़े करीब 300 कर्मचारियों को मानदेय नहीं मिलने के मामले में बुधवार को अस्पताल स्टाफ ने कार्य का बहिष्कार किया है. इसमें 2 महीने से लेकर 14 महीने तक के अलग-अलग मानदेय नहीं मिलने से परेशान नर्सिंगकर्मीं, रेजिडेंट डॉक्टर्स, सफाईकर्मी, एलटी हड़ताल पर उतर आए हैं.

राजस्थान न्यूज, डूंगरपुर न्यूज, rajasthan news, dungarpur news
मानदेय बकाया होने से कार्य बहिष्कार करेंगे अस्पतालकर्मी

By

Published : Nov 11, 2020, 1:06 PM IST

डूंगरपुर.जिले में मेडिकल कॉलेज और श्री हरिदेव जोशी सामान्य अस्पताल से जुड़े करीब 300 कर्मचारियों को मानदेय नहीं मिलने के मामले में अस्पताल स्टाफ ने कार्य का बहिष्कार कर दिया है. इसमें 2 माह से 14 माह तक का वेतन नहीं मिलने से परेशान नर्सिंगकर्मी, रेजिडेंट डॉक्टर्स, सफाईकर्मी, एलटी ने हड़ताल कर दी है जिससे अस्पताल का काम प्रभावित हो गया है.

मानदेय बकाया होने से कार्य बहिष्कार करेंगे अस्पतालकर्मी

मानदेय नहीं मिलने से परेशान कार्मिक अस्पताल के गेट पर एकत्रित होकर प्रदर्शन कर रहे हैं. इधर कार्य बहिष्कार के चलते जिला अस्पताल आने वाले मरीजों को काफी परेशानी की समस्या का सामना करना पड़ रहा है.

नर्सिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष बंशीलाल कटारा ने बताया कि मेडिकल कॉलेज और प्लेसमेंट एजेंसी के बीच वित्तीय विवाद चल रहा है. ऐसे में करीब 115 वार्ड ब्बॉय और स्वीपर, 28 कोविड लैब के टेक्नीशियन और कंप्यूटर ऑपरेटर सहित 138 नर्सेज को पिछले 6 माह से मानदेय नहीं मिल रहा है. वहीं कई कर्मचारी ऐसे भी हैं जिन्हें 14 माह से वेतन नहीं मिला है. बता दें कि पिछले दो माह से इनकी ओर से कई बार आंदोलन किया जा चुका है लेकिन हर बार जिला प्रशासन के साथ वार्ता में आश्वासन मिलता है.

पढ़ें:अजमेर में जरूरतमंद 21 महिलाओं को बांटा गया सिलाई मशीन

इधर, इसी विवाद के बीच कार्यवाहक प्राचार्य ने अपने पद से त्याग पत्र राजमेस को भेज दिया है. जिसके बाद नए प्राचार्य की नियुक्ति सरकार ने अब तक नहीं की है. ऐसे में वेतन का विवाद शांत होने की जगह बढ़ गया है. उन्होंने बताया की दो दिन पहले भी ज्ञापन देकर प्रशासन को चेताया गया था, लेकिन कोई समाधान नहीं होने पर बुधवार से कार्य बहिष्कार शुरू किया गया है.

कटारा ने बताया कि जब तक वेतन नहीं मिलेगा कार्य का बहिष्कार जारी रहेगा. इधर, कर्मचारियों के हड़ताल पर उतरने से अस्पताल में व्यवस्थाएं गड़बड़ा गई हैं. अस्पताल में आने वाले मरीजों को ओपीडी पर्ची से लेकर जांच कार्य और कई तरह की व्यवस्थाएं ठप्प हो गई हैं. जिससे मरीजों को परेशानी झेलनी पड़ रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details