राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

होली के रंग में सरोबार हुआ डूंगरपुर, ढोल की थाप पर जमकर मस्ती...Video - rajasthan

रंगों के त्यौहार होली पर रंग बिरंगे रंगों से रंगे युवा, बच्चे और बूढ़े सब मस्ती में झूमते नजर आए

ढ़ोल की थाप पर खूब नाचे

By

Published : Mar 21, 2019, 10:57 AM IST

डूंगरपुर. रंगों के त्यौहारहोली पर रंग बिरंगे रंगों से रंगे युवा, बच्चे और बूढ़े सब मस्ती में झूमते नजर आए. बच्चों की टोलियां सुबह से ही धुलंडी खेलने में लिए निकल गई, लेकिन इस बार लोगों ने पानी बचाओ का संदेश देते हुए सूखे रंगों की होली ही खेली.देशभर में होली के त्योहार को लेकर लोगों मे भरपूर उत्साह है, तो डूंगरपुर जिलेभर में होलिका दहन के दूसरे दिन गुरुवार को सुबह से ही धुलंडी खेलने के लिए टोलिया निकल गई.

जिलेभर में रंग बिरंगे रंगों से माहौल सरोबार नजर आया. लोगों ने एक दूसरे को होली का रंग लगाया और शुभकामनाएं दी. रंगों की मस्ती में महिलाएं भी पीछे नहीं रही और उन्होंने भी जमकर होली खेली. डूंगरपुर सहित गांवो में लोगों ने इस बार पानी बचाने का संदेश देने सुखी होली खेली. जिसके तहत लोगो ने केवल हर्बल गुलाल या सूखे रंग ही लगाएदिनभर होली का उत्साह जबरदस्त रहा.


ABOUT THE AUTHOR

...view details