राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अंतरराज्यीय भैंस चोर गैंग का मुख्य आरोपी हिस्ट्रीशीटर आरिफ गुजरात से गिरफ्तार - Interstate Buffalo Thief Gang

साबला थाना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने अंतरराज्यीय भैंस चोर गिरोह के मुख्य आरोपी को गुजरात से गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी गुजरात के मोडासा थाने का हिस्ट्रीशीटर है. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से दो वाहन और चोरी की गई भैंसे बरामद कर ली है.

History Sheeter  अंतरराज्यीय भैंस चोर गैंग  हिस्ट्रीशीटर आरिफ गुजरात से गिरफ्तार  डूंगरपुर न्यूज  क्राइम इन डूंगरपुर  Dungarpur News  Crime in Dungarpur  Interstate Buffalo Thief Gang  Historyheater Arif arrested from Gujarat
हिस्ट्रीशीटर आरिफ गुजरात से गिरफ्तार

By

Published : May 20, 2021, 9:00 PM IST

डूंगरपुर.जिले में लगातार भैंस चोरी की घटनाएं बढ़ रही थी. पिछले महीने 12 मार्च को बोडीगामा बड़ा निवासी गौतमलाल पाटीदार ने उसकी भैंसे चोरी की रिपोर्ट साबला थाने में दर्ज करवाई थी.

साबला थानाधिकारी मनीष कुमार ने बताया, भैंस चोरी करने वाली गैंग की तलाश शुरू कर दी गई. इस दौरान कई अहम सुराग हाथ लगे. इस पर पुलिस ने मुख्य आरोपी आरिफ मुल्तानी मुसलमान निवासी चांद टेकरी मोडासा गुजरात को गिरफ्तार कर लिया है.

यह भी पढ़ें:टोंक: निवाई में रिपोर्ट दर्ज करवाने पहुंचे दो पक्षों के बीच थाने में चाकूबाजी, 3 घायल

पुलिस ने बताया, आरोपी ने पूछताछ सत्तार गैंग और परतापुर की फारुख गैंग के साथ मिलकर राजस्थान सहित गुजरात में भैंसे चोरी करने की वारदातें कबूल की हैं. मुख्य आरोपी आरिफ ने 8 से ज्यादा वारदातें कबूली हैं. आरोपी आरिफ गुजरात के मोडासा थाने का हिस्ट्रीशीटर है, जिसके खिलाफ जिला अरवल्ली गुजरात में 19 से ज्यादा प्रकरण दर्ज हैं. पुलिस ने आरोपी से चोरी में प्रयुक्त एक टवेरा, एक पिकअप और चोरी की गई 6 भैंसे बरामद कर ली है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details