डूंगरपुर. राजस्थान शिक्षक भर्ती 2018 में अनारक्षित 1167 पदों में ST वर्ग के आरक्षण को लेकर पिछले चार दिनों से NH-8 पर उपद्रव चल रहा था. ये उपद्रव अब शांत हो चुका है. रविवार देर रात पांच दिन बाद हाईवे खोल दिया गया.
बता दें कि उपद्रवी रविवार को शाम 4 बजे हाईवे से हट गए, लेकिन इसके बाद हाईवे को साफ करने का काम शुरू किया गया. जिसमें 12 घंटे का समय हो गया और इसके बाद देर रात को हाईवे खोला गया. उदयपुर से अहमदाबाद की ओर आने-जाने वाले वाहनों की आवाजाही शुरू हो चुकी है. हालांकि, हाईवे पर पुलिस तैनात है और हर स्थिति पर नजर रखे हुए है. वहीं हाईवे पर उपद्रवियों की ओर से जो कंटेनर या वाहन जलाए गए थे, उन्हें अब भी हटाने का काम चल रहा हैं.