राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

डूंगरपुर में बेटी को मिली स्कूटी लेकर जा रहे पिता को जीप ने मारी टक्कर, मौत - सड़क हादसा न्यूज डूंगरपुर

पिता अपनी बेटी को 10वीं में 75 प्रतिशत से ज्यादा अंक लाने पर इनाम में मिली स्कूटी लेकर ससुराल गया थे. वहीं से वापस लौटते समय तेज रफ्तार जीप ने जोरदार टक्कर मार दी. तीन दिन बाद अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.

Road accident News Dungarpur, सड़क हादला न्यूज डूंगरपुर
पिता को जीप ने मारी टक्कर

By

Published : Jan 8, 2020, 1:11 PM IST

डूंगरपुर.जिले के वरदा थाना क्षेत्र में तीन दिन पहले एक जीप की टक्कर से घायल व्यक्ति ने इलाज के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया. पिता अपनी बेटी को 10वीं में 75 प्रतिशत से ज्यादा अंक लाने पर इनाम में मिली स्कूटी को लेकर ससुराल गया था और वापस लौटते समय दुर्घटना हुई.

पिता को जीप ने मारी टक्कर...

प्राप्त जानकारी के अनुसार 5 जनवरी को सेलज निवासी जीवतराम रोत उम्र 45 वर्ष स्कूटी लेकर अपने ससुराल वागदरी गया था. इसके बाद वापस लौटते समय तोरनिया घाटी के पास सामने से तेज रफ्तार आ रही जीप ने जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में जीवतराम गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे डूंगरपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया, लेकिन यहां भी हालत गंभीर होने पर उसे उदयपुर के लिए रेफर कर दिया गया, जहां इलाज के दौरान जीवतराम ने दम तोड़ दिया.

पढ़ें- ज्वाइंट टीम एक्शन ने घटाया मौत का आंकड़ा, साल 2012 के समय तक पहुंची दुर्घटनाओं में मौत की संख्या

इसके बाद परिजन शव को लेकर डूंगरपुर पहुंचे और जिला अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया गया. परिजनों ने मामले में जीप चालक के खिलाफ गफलत लापरवाही पूर्वक चलाने और दुर्घटना का मामला दर्ज करवाया. इसके बाद पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है. पुलिस मामले में जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details