राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

डूंगरपुर के आसपुर की बेटी हेमलता ने 'चरी नृत्य' में जमाई अपनी धाक

जब मन में हो दृढ़ संकल्प और कुछ कर गुजरने का जज्बा तो मंजिल अवश्य प्राप्त होती है. कुछ ऐसा ही उदाहरण आसपुर ब्लॉक की कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय धाणी घाटी मोवाई में अध्ययनरत कक्षा 8 की छात्रा ने अपने चरी नृत्य के दम पर विद्यालय और परिवार का नाम रोशन किया है.

चरी नृत्य में हेमलता ने जमाई धाक, Hemlata fights in Chari dance

By

Published : Nov 19, 2019, 9:57 AM IST

आसपुर (डूंगरपुर).क्षेत्र के कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय धाणी घाटी मोवाई में अध्ययनरत 8वीं कक्षा की छात्रा हेमलता ने ब्लॉक, जिले और संभाग स्तर पर आयोजित एक कार्यक्रम में चरी नृत्य का प्रदर्शन किया है. जिसे देख वहां मौजूद सभी लोगों ने उसे खूब सराहा.

'चरी नृत्य' में हेमलता ने जमाई धाक

विभागीय आयोजनों में इस छात्रा को विशेष रूप से आमंत्रित किया जाता है, जिसका पूरा श्रेय विद्यालय स्टाफ और शिक्षिकाओं को जाता है, क्योंकि इस छिपी हुई प्रतिभा को आगे लाने में शिक्षिकाओं ने छात्रा को हौसला अफजाई करते हुए चरी नृत्य के लिए तैयार किया. वहीं छात्रा ने भी शिक्षिकाओं के विश्वास पर खरा उतरते हुए चरी नृत्य में प्रथम स्थान प्राप्त करने का सिलसिला जारी रखा. विद्यालय स्तर की प्रतियोगिता में भी यह बीते 3 सालों से प्रथम स्थान पर लगातार बनी हुई है.

लापिया गांव की बेटी है हेमलता

बता दें कि लापिया गांव की हेमलता पिछले 3 सालों से कस्तूरबा गांधी विद्यालय में अध्यनरत है. कक्षा 6 से यह चरी नृत्य में हैरतअंगेज करतब के साथ नृत्य की प्रस्तुति देकर लोगों को दांतो तले अंगुली दबा देने को मजबूर कर देती है. हेमलता चरी नृत्य के दौरान सिर पर जलते हुए दीपकों का कलश सिर पर रखकर स्टील और कांच के ग्लास, मटकी पर नृत्य तो कभी साइकिल की रिंग को सिर पर घुमाना, स्टूल पर लकड़ी की पट्टी पर तो तराजू को लहराना आदि करतब करके दर्शकों का मन मोह लेती है.

पढ़ेंः पहले पता होता की कोटा के बारे में गलत दिखाएंगे, तो मर्दानी-2 की शूटिंग ही नहीं होने देते: शांति धारीवाल

ब्यूटी पार्लर का भी है शौक

हेमलता ने इस नृत्य को विद्यालय की शिक्षिका हेमा जोशी के सानिध्य में सिखा है. हेमलता विद्यालय में पढ़ाई के साथ ब्यूटी पार्लर का भी शौक रखती है. हेमलता एक बीपीएल परिवार से है. उसका लक्ष्य पढ़ाई के साथ शिक्षिका बनने का है, लेकिन इसे सांस्कृतिक कार्यक्रमों में राजस्थानी संगीत पर चरी नृत्य करने पर खुशी भी है.

कुछ सीखने का है जज्बा

शिक्षिका हेमा जोशी ने बताया कि हेमलता ने सिर्फ तीन दिनों में यह नृत्य की कला सीख ली. उसमें यह कला सीखने की ललक और जज्बा था. जो उसने ग्रहण करते हुए विद्यालय के कई कार्यक्रमों में प्रदर्शन किया. जिसके नृत्य को लेकर जिले भर से आमंत्रित किया जाता है. इस साल भी वागड़ महोत्सव के तहत जिला मुख्यालय पर हेमलता ने चरी नृत्य का प्रदर्शन किया था.

पढ़ेंः सियाचिन में हिमस्खलन, सेना के चार जवानों समेत छह की मौत

विद्यालय की संस्था प्रधान विजेता यादव ने बताया कि हेमलता नृत्य औरब्यूटी पार्लर के साथ-साथ पढ़ाई में भी अव्वल है. यह विद्यालय की शान है. हेमलता और इसके दल द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताओं में श्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त करते आ रहे हैं. जिला स्तर और संभाग स्तर पर प्रथम स्थान शिक्षा में क्लास टॉपर भी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details