राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

डूंगरपुर: अब लोगों को घर बैठे मिलेगा चिकित्सा परामर्श, हेल्पलाइन नंबर जारी - डूंगरपुर में कोरोना के आंकड़े

डूंगरपुर में बढ़ते संक्रमण के बीच लोगों को बीमारियों से बचाने और चिकित्सा परामर्श के लिए जिला प्रशासन ने अनूठी पहल शुरू की है. जिसमें मरीज अब अपने घर बैठे डॉक्टरों से चिकित्सा परामर्श ले सकेंगे. इसके लिए जिला प्रशासन की ओर से कंट्रोल रूम बनाते हुए डॉक्टरों को नियुक्त किया गया है.

dungarpur latest news, rajasthan latest news
डूंगरपुर में चिकित्सा परामर्श के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी

By

Published : Apr 27, 2021, 6:34 PM IST

डूंगरपुर.कोरोना की बढ़ते संक्रमण के बीच लोगों को बीमारियों से बचाने और चिकित्सा परामर्श के लिए जिला प्रशासन ने अनूठी पहल की है. जहां अब मरीज अपने घर बैठे डॉक्टरों से चिकित्सा परामर्श ले सकेंगे. इसके लिए जिला प्रशासन की ओर से कंट्रोल रूम बनाते हुए डॉक्टरों को नियुक्त किया गया है जो लोगों को उनकी के बारे में जानने के बाद दवाइयां देंगे.

बता दें कि आयुर्वेद एवं भारतीय चिकित्सा विभाग, राजस्थान सरकार जयपुर के आदेशानुसार जिला कलक्टर सुरेश कुमार ओला ने आदेश जारी कर कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण के कारण में प्रत्येक जिला मुख्यालय पर आयुर्वेद, यूनानी और होम्योपैथी चिकित्सा पद्वतियों से चिकित्सा परामर्श शुरू किया है. इसके तहत लोगों में प्रतिरक्षण, रोग प्रतिरोधक क्षमता वर्धक, कोरोना लक्षणों की रोकथाम और चिकित्सा हेतु औषधीय उपायों, आहार और विहार योग्य कार्यों को आमजन तक पहुंचाने हेतु चिकित्सकीय परामर्श हेल्पलाइन शुरू कर दी गई है.

पढ़ें:डूंगरपुर: सख्ती से बढ़ी परेशानी, 11 बजते ही सड़कों पर बेरिकेटिंग से बैंक उपभोक्ता परेशान

जिला कलेक्ट्रेट की हेल्पलाइन नंबर 02964-232262 पर लोगों को चिकित्सा परामर्श मिल सकेगा. इसके अनुसार सुबह 8 बजे से दोपहर 2बजे तक आयुर्वेदिक डॉ. यज्ञनेश मीणा, होम्योपैथी डॉ. मनीष लबाना व यूनानी डॉ. जफर महमूद को नियुक्त किया गया है. इसी प्रकार दोपहर 2 बजे से रात्रि 8 बजे तक आयुर्वेदिक डॉ. निलेश कोटेड, होम्योपैथी डॉ. मोहनीश यादव और यूनानी डॉ. फारूक घोची को नियुक्त किया गया है.

निजी चिकित्सालयों के मॉनिटरिंग के निर्देशजिला कलक्टर सुरेश कुमार ओला ने उपखण्ड अधिकारी, सागवाड़ा और प्रभारी अधिकारी व निजी चिकित्सालय, सागवाड़ा को निर्देशित किया है कि कोविड-19 से संक्रमित मरीजों की संख्या में हो रही निरन्तर वृद्वि के दृष्टिगत क्षेत्र में निजी चिकित्सालयों का प्रतिदिन दो बार भ्रमण कर उक्त अस्पतालों में बैड्स और ऑक्सीजन बैड्स पर ऑक्सीजन का विवेकपूर्ण और न्यायसंगत उपयोग किया जाने के निर्देश दिए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details