डूंगरपुर. जिला अस्पताल में आने वाले मरीजों और उनके परिजनों को अब स्वास्थ्य सेवाओं के लिए भटकना नहीं पड़ेगा. इसके लिए अस्पताल में एक स्वयंसेवी संस्था की ओर से हेल्प डेस्क की शुरुआत की जा रही है. इससे मरीजों स्वास्थ्य सेवाओं के लिए भटकना नहीं पड़ेगा. हेल्प डेस्क पर आने वाले लोगों को बीमारी से संबंधित डॉक्टर और सरकारी योजनाओं के बारे में भी जानकारी मिल सकेगी.
जिले के श्रीहरिदेव जोशी सामान्य अस्पताल में अब मरीजों एवं उनके परिजनों को इलाज और योजनाओं से लाभान्वित होने के लिए इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा. आरोग्य चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से जल्द ही हेल्प डेस्क की शुरुआत की जाएगी. हेल्प डेस्क के माध्यम से मरीज व उनके परिजनों को सुविधा मिलेगी. डूंगरपुर जिला अस्पताल के पीएमओ डॉ. कांतिलाल मेघवाल ने बताया कि श्रीहरिदेव जोशी सामान्य अस्पताल में जिले भर से मरीज आते हैं, लेकिन उनको किस विभाग में कौन से डॉक्टर को मिलना है, दवाइयां कहां मिलेगी इसकी जानकारी नहीं मिल पाती थी, अब हेल्प डेस्क के माध्यम से उन्हें सब जानकारी एक ही जगह मिल जाएगी. वहीं सरकार की कौन-कौन सी स्वास्थ्य योजनाएं हैं, इसकी जानकारी नहीं होने से मरीजों को फायदा भी नहीं मिल पाता था. अब हेल्प डेस्क से उन्हें योजनाओं जानकारी में भी मदद मिलेगी.