आसपुर (डूंगरपुर).बिती रात क्षेत्र में हुई बारिश लोगों के लिए मुसीबत बन गई है. पूरे इलाके में जगह-जगह जलभराव देखने को मिल रहा है.जिले के आसपुर और साबला क्षेत्र में भारी बारिश के चलते नदी-नाले पानी से लबालब भरे हुए हैं. वहीं, माही बांध के गेट दोबारा खुलने से बेणेश्वर धाम एक बार फिर टापू बन गया है.
डूंगरपुर के आसपुर में बारिश से बेहाल हुए लोग बीती रात में जिलेभर में औसत 4 इंच बारिश दर्ज की गई. जिसमें सर्वाधिक बारिश आसपुर में 14 इंच दर्ज की गई है. वहीं, साबला और निठाउवा में 8-8 इंच बारिश दर्ज की गई. इसके अलावा गणेशपुर में 5 इंच, सागवाड़ा, गलियाकोट और धम्बोला में 2-2 इंच बारिश दर्ज की गई. इसी तरह डूंगरपुर, देवल, कनबा, वेन्जा और चिखली में एक-एक इंच बारिश दर्ज की गई.
जलभराव बना परेशानी का सबब...
बता दें कि भारी बारिश के चलते बोडिगामा छोटा, बोडिगामा बड़ा और पिंडावल समेत कई गांव जलमग्न हो गए हैं. कई इलाकों में घुटनों तक पानी भरने से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. वहीं, बारिश के चलतें खेड़ा आसपुर में पुल पर पानी आने से खेड़ा आसपुर-सागवाड़ा मार्ग भी बाधित हुआ है. इसके अलावा अमृतिया गांव में भी पुल पर पानी बहने से आसपुर-रामगढ़ मार्ग बाधित हो गया है. इसी तरह पिंडावल में भी पुल पर पानी आने से आसपुर-बांसवाड़ा मार्ग भी बाधित हो गया है. दूसरी तरफ जल संसाधन विभाग के अधीन बांध पर चादर चलने से लोगों में खुशी का माहौल है. इस झरने को देखने के लिए लोगों का मेला लगा हुआ है.