राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

डूंगरपुर में एसीबी की कार्रवाई, सरपंच पति 9 हजार रुपए रिश्वत लेते गिरफ्तार - Dungarpur News

डूंगरपुर की भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो टीम ने बुधवार को रामगढ़ पंचायत के सरपंच पति को 9 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है. आरोपी सरपंच पति प्रधानमंत्री आवास योजना में किश्त जारी करने के एवज में रिश्वत की मांग कर रहा था. फिलहाल, एसीबी पूरे मामले की जांच कर रही है.

डूंगरपुर में एसीबी की कार्रवाई, ACB action in Dungarpur
डूंगरपुर में एसीबी की कार्रवाई

By

Published : Dec 11, 2019, 7:45 PM IST

डूंगरपुर. जिले की भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो टीम ने रामगढ़ पंचायत के सरपंच पति को 9 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है. आरोपी सरपंच पति प्रधानमंत्री आवास योजना में किश्त जारी करने के एवज में रिश्वत की मांग कर रहा था.

डूंगरपुर में एसीबी की कार्रवाई

डूंगरपुर एसीबी के डीएसपी गुलाब सिंह ने बताया कि मसाना नई बस्ती निवासी गटूलाल अहारी ने 10 दिसंबर को एक रिपोर्ट दर्ज कराई थी. परिवादी ने रिपोर्ट में बताया था कि रामगढ़ पंचायत के सरपंच पति जयंतीलाल कलासुआ ने प्रधानमंत्री आवास योजना में स्वीकृत आवास की राशि में से 15 हजार रुपए की रिश्वत मांग रहा है. वहीं, बाद में सरपंच पति के साथ 9 हजार रुपए देने की बात तय हुई.

पढे़ं- झुंझुनूः एसीबी ने आबकारी निरोधक दल के प्रहराधिकारी को 3 हजार रुपए रिश्वत लेते किया गिरफ्तार

वहीं, इससे पहले भी आरोपी सरपंच पति पीड़ित की पत्नी से 10 हजार रुपए ले चुका था. उधर, डूंगरपुर एसीबी ने मामले में शिकायत की पुष्टि करते हुए ट्रैप की कार्रवाई को अंजाम दिया और 9 हजार रुपए की रिश्वत लेते सरपंच पति को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल, एसीबी की ओर से मौके पर कार्रवाई जारी है.

सरपंच पत्नी की भूमिका भी संदेह के घेरे में

प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत एसीबी ने रामगढ़ सरपंच पति जयंतीलाल कलासुआ को गिरफ्तार किया है, लेकिन इस पूरे मामले में सरपंच पत्नी की भूमिका भी संदेह के घेरे में है. बताया जा रहा है कि आवास योजना में किश्त जारी करने के एवज में सरपंच पति ही कमीशन वसूल करता था और इसके बाद सरपंच पति जिनके किश्त जारी करने के लिए कहता था. ऐसे में सरपंच की भूमिका भी संदेह में है. वहीं, एसीबी पूरे मामले की जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details