राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

डूंगरपुर: वाहन चेकिंग के दौरान हेड कांस्टेबल की ट्रक से कुचलकर मौत - हेड कांस्टेबल की मौत

डूंगरपुर में बिछीवाड़ा थाना क्षेत्र के हाईवे पर बड़ा हादसा हुआ है. जिसमें वाहनों की चेकिंग के दौरान एक कार ने हेड कांस्टेबल को टक्कर मार दी. जिसके बाद कांस्टेबल को ट्रक ने कुचल दिया. जिससे कांस्टेबल की मौके पर मौत हो गई.

डूंगरपुर न्यूज, राजस्थान न्यूज, rajasthan news, dungarpur news
वाहन चेकिंग के दौरान हेड कांस्टेबल की ट्रक से कुचलकर मौत

By

Published : Aug 5, 2020, 12:46 AM IST

डूंगरपुर.जिले के बिछीवाड़ा थाना क्षेत्र में मंगलवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ है. जहां हाईवे पर वाहनों की चेकिंग के दौरान एक कार ने बिछीवाड़ा थाने के हेड कांस्टेबल को टक्कर मार दी, जिससे दूर जाकर गिरे हेड कांस्टेबल को एक ट्रक ने कुचल दिया. जिसके बाद कांस्टेबल की मौके पर ही मौत हो गई.

घटना के बाद जिले के पुलिस विभाग में शोक की लहर छा गई है. वहीं पुलिस ने कार को जब्त करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं बिछीवाड़ा थाने पर ट्रैफिक इंचार्ज के रूप में तैनात हेड कांस्टेबल जयेश जोशी मंगलवार शाम को नेशनल हाइवे 8 पर गोगा मोड़ के पास वाहनों की चेकिंग कर रहे थे.

उनके साथ थाने के पुलिसकर्मी शिवराम व देवेंद्र प्रतापसिंह भी साथ में थे. इस दौरान उदयपुर की ओर से आ रही एक कार को रोकने का इशारा किया तो कार चालक ने रफ्तार बढ़ाते हुए जयेश जोशी को टक्कर मार दी. इससे हेड कांस्टेबल जयेश उछलकर दूर जाकर गिरे और इसी दौरान पीछे से आ रहे ट्रक से कुचलने से गंभीर रूप से घायल हो गया.

पढ़ें:अलवर में कुत्तों के विवाद पर चली गोली, 3 लोग हुए घायल

हादसे के बाद कार चालक तेज रफ्तार में कार को ले जाते हुए भागने लगा, जिसे पुलिस ने नाकाबंदी कर रतनपुर बॉर्डर पर पकड़ लिया. जबकि हादसे में लहूलुहान हेड कांस्टेबल जयेश को गंभीर हालत में गुजरात के हिम्मतनगर अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. इस दर्दनाक हादसे के बाद जिले के पुलिस विभाग में शौक का माहौल है. पुलिस ने मामले में कार में सवार तीन लोगों को हिरासत में ले लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details