राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

डूंगरपुर: वर्चुअल रैली की तैयारी को लेकर कटारिया ने ली पदाधिकारियों की बैठक - डूंगरपुर में गुलाबचंद कटारिया

आगामी 27 जून को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की उदयपुर सहित तीन संभाग में होने वाली वर्चुअल रैली की तैयारियों को लेकर नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया डूंगरपुर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने बीजेपी पदाधिकारियों की बैठक ली. साथ ही मीडिया से बात करते हुए कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा.

Gulabchand Kataria Target Congress, Gulabchand Kataria in Dungarpur
वर्चुअल रैली की तैयारी को लेकर कटारिया ने ली पदाधिकारियों की बैठक

By

Published : Jun 24, 2020, 7:31 PM IST

डूंगरपुर.भाजपा के वरिष्ठ नेता और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया बुधवार को अल्पप्रवास पर डूंगरपुर जिले के दौरे पर रहे. इस दौरान उन्होंने डूंगरपुर और सागवाड़ा में भाजपा पदाधिकारियों के साथ बैठक करते हुए आगामी 27 जून को केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी की उदयपुर सहित तीन संभाग में वर्चुअल रैली की तैयारियों को लेकर चर्चा की.

वर्चुअल रैली की तैयारी को लेकर कटारिया ने ली पदाधिकारियों की बैठक

डूंगरपुर भाजपा कार्यालय में आयोजित बैठक में कटारिया ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक साल में जो ऐतिहासिक काम किए हैं, उन्हें हम सपने में भी नहीं सोच सकते थे. मोदी सरकार ने उन्हें बखूबी पूरा कर दिखाया. चाहे वह जम्मू कश्मीर से धारा 370 व 35(ए) हटाने की बात हो या राम मंदिर निर्माण का मामला हो या तीन तलाक का मुद्दा या फिर नागरिकता संशोधन कानून, ऐसे ऐतिहासिक काम किए हैं, जिसे देश की जनता सदियों तक याद करेगी.

पढ़ें-Petrol-Diesel के बढ़ते दामों को लेकर गुस्सा, घोड़ा गाड़ी लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे कांग्रेस कार्यकर्ता

कटारिया ने कहा कि कोरोना महामारी में भी देश के प्रधानमंत्री ने एक किसान, गरीब, व्यापारी सभी की तकलीफ को समझा और 20 लाख करोड़ रुपये के विशेष पैकेज की घोषणा की. इससे हर वर्ग के व्यक्ति को फायदा मिलेगा. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के एक साल के कामकाज को आमजनता तक पहुंचाने के लिए ही वर्चुअल रैली की जा रही है. इससे पहले जयपुर की वर्चुअल रैली को सफलता मिली और इसी को देखकर कांग्रेस के लोग बौखलाए हुए हैं.

कटारिया ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि सरकार के कामकाज को लोगों से बताने के लिए किसने रोका है. कांग्रेस के पास गिनाने के लिए कोई अच्छे काम है तो वे भी लोगों को बताएं, लेकिन कांग्रेस ने एक साल में कोई काम नहीं किया. गुलाबचंद कटारिया ने वर्चुअल रैली के बारे में बताते हुए कहा कि आगामी 27 जून को उदयपुर संभाग के साथ ही कोटा और अजमेर संभाग में केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी की वर्चुअल रैली आयोजित की जाएगी.

पढ़ें-कांग्रेस को महापुरुषों के अपमान करने का एडिक्शन है : सतीश पूनिया

इस रैली को ऐतिहासिक बनाने के लिए 1 करोड़ लोगों को विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से जोड़ा जाएगा, ताकि केंद्र सरकार के कामकाज को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाया जा सके. इसके लिए उन्होंने भाजपा के तमाम पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को जुटने का आह्वान किया. इस अवसर पर सांसद कनकमल कटारा, पूर्व मंत्री सुशील कटारा, सभापति केके गुप्ता, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रभु पंड्या सहित कई मौजूद थे.

फौज का मनोबल गिराने का काम करती है कांग्रेस: कटारिया

भारत-चीन सीमा को लेकर लगातार कांग्रेस की ओर से उठाए जा रहे सवालों पर नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने कहा कि देश की फौज सीमा पर खड़ी है. ऐसे समय में बचकाने सवाल खड़े करने की कांग्रेस की आदत है. कांग्रेस हमेशा ही देश के सैनिकों का मनोबल गिराने का काम करती है, जबकि अभी देश के जवान हमारी सीमाओं को सुरक्षित करने में जी जान से लगे हैं. कटारिया ने देश में पेट्रोल-डीजल के बढ़ रहे दामों के सवाल पर जवाब देते हुए कहा कि पेट्रोल और डीजल के दामों पर टैक्स का कुछ पैसा राज्य सरकार को भी मिलता है, इसलिए तो राज्य सरकार मौन है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details