राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

डूंगरपुर में कटारिया की चुनावी सभा, कहा- हम देश जोड़ने का काम करते हैं और कांग्रेस तोड़ने का - गुलाबचंद कटारिया

राजस्थान विधानसभा (Rajasthan Legislative Assembly) में नेता प्रतिपक्ष व पूर्व मंत्री गुलाबचंद कटारिया (Gulabchand Kataria) सोमवार को डूंगरपुर दौरे पर रहे. इस दौरान उन्होंने सागवाड़ा और डूंगरपुर शहर में बीजेपी प्रत्याशियों के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित किया. उन्होंने कांग्रेस पर तीखे प्रहार किए और बीजेपी के पक्ष में वोट करने की अपील की.

Election meeting in Dungarpur, Rajasthan Legislative Assembly, राजस्थान विधानसभा, Gulabchand Kataria statement, राजस्थान पॉलिटिक्स, डूंगरपुर न्यूज, गुलाबचंद कटारिया, डूंगरपुर में चुनावी सभा
डूंगरपुर में कटारिया ने चुनावी सभा को किया संबोधित

By

Published : Jan 26, 2021, 7:40 AM IST

डूंगरपुर.गेपसागर की पाल पर आयोजित चुनावी सभा को संबोधित करते हुए नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने कांग्रेस पर जमकर जुबानी प्रहार किया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने देश का बंटाधार कर दिया. कटारिया ने कांग्रेस पर परिवार वाद का आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस की सरकार के दौरान पीएम से लेकर मंत्रियों पर भी भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगे.

डूंगरपुर में कटारिया ने चुनावी सभा को किया संबोधित

नेता प्रतिपक्ष कटारिया ने कहा कि यूरिया घोटाला, चारा घोटाला और 4जी घोटाला जैसे कई बड़े घोटाले कांग्रेस की सरकार में हुए. लेकिन केंद्र में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बीजेपी की सरकार बनने के बाद घोटाले तो दूर देश का हर एक नागरिक देश की आन-बान और शान के लिए काम कर रहा है. उन्होंने कहा कि देश के जवान हमारे बॉर्डर की सुरक्षा करते हुए शहीद हो रहे हैं और कांग्रेस के नेता सुबूत मांग रहे हैं. उन्होंने कहा कि देश और पूरी दुनिया देख रही है कि देश का सिपाही देश की सुरक्षा में मुस्तैदी से डटा है और उसे किसी प्रमाण की जरूरत नहीं है.

यह भी पढ़ें:राजस्थान से करीब 3500 ट्रैक्टर परेड के लिए तैयार, प्रशासन ने भी कसी कमर

कटारिया ने कहा कि दो साल के कार्यकाल में प्रदेश की कांग्रेस सरकार अपनी अंदरूनी लड़ाई से लड़ रही है. कांग्रेस के मुख्यमंत्री एक होटल में तो पायलट दूसरी होटल में खेल रहे हैं और आरोप बीजेपी पर लगा रहे हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के राज में प्रदेश का विकास अवरुद्ध हो गया है. कांग्रेस झूठ बोलकर अब तक सत्ता को हथियाते आई है.

यह भी पढ़ें:अजमेर: BSF के डीआईजी धर्मेन्द्र पारीक आज पुलिस विशिष्ट सेवा पदक से होंगे सम्मानित

कटारिया ने किसानों की कर्जमाफी, बेरोजगारी भत्ता, बिजली के दामो में बढ़ोतरी, कानून व्यवस्था, स्टेट हाईवे पर टोल वसूली और प्रदेश में पेट्रोलियम पदार्थों पर अतिरिक्त टैक्स सहित अन्य मुद्दों पर भी आड़े हाथों लिया. ऐसे में गुलाबचंद कटारिया ने लोगों से इस बार झूठे और लुभावने वायदों के चक्कर में न आकर बीजेपी पर विश्वास जताते हुए बीजेपी उम्मीदवारों को जीताने और बीजेपी का बोर्ड बनाने का आव्हान किया.

सभा को राज्यसभा सांसद हर्षवर्द्धन सिंह, डूंगरपुर-बांसवाड़ा सांसद कनकमल कटारा, निवर्तमान सभापति केके गुप्ता, जिला संगठन प्रभारी जिनेंद्र शास्त्री, चुनाव प्रभारी ताराचंद जैन, जिलाध्यक्ष प्रभु पंडया ने भी संबोधित किया. इस मौके पर बीजेपी से बागी होकर निर्दलीय मैदान में उतरे महिपाल जोहियाल ने बीजेपी का समर्थन देते हुए सरेंडर कर दिया. इस पर बीजेपी नेताओं ने फूल-माला पहनाकर स्वागत किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details