राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बीए पास दूल्हा ऊंट पर बैठ बारात ले पहुंचा दुल्हन के घर - अनोखी बारात

डूंगरपुर जिले के दरियाटी क्षेत्र में एक अनोखी शादी देखने को मिली. यहां दूल्हा किसी गाड़ी या घोड़ी पर बैठकर दुल्हन के घर नहीं पहुंचा था. बल्कि ऊंट पर बैठकर पहुंचा और बाराती भी उसके पीछे चल रहे थे. दूल्हे के इस अनोखे अंदाज को देखकर हर कोई दंग रह गया.

दूल्हा ऊंट पर बैठ बारात ले पहुंचा दुल्हन के घर

By

Published : Jun 6, 2019, 5:07 PM IST

डूंगरपुर. आदिवासी बहुल डूंगरपुर जिले के दरियाटी 4 किलोमीटर की दूर खार गांव में एक अनोखी शादी के सैकड़ों लोग साक्षी बने. अनिल रोत निवासी डूंगरसारण बीए पास है. परिवार के लोगों ने जब उसकी शादी करवाने की बात रखी थी, तभी उसने घोड़ी की बजाए ऊंट पर ही बारात ले जाने की ठान ली थी. इसके बाद अपने इस निर्णय को लेकर उसने अपने माता-पिता को भी मनाया.

दूल्हा ऊंट पर बैठ बारात ले पहुंचा दुल्हन के घर

इसके बाद उसके शादी के लिए गुजरात के दाहोद से ऊंट मंगवाया गया. गुरुवार को वह गांव से बारात लेकर निकला. दरियाटी गांव से दूल्हा ऊंट पर सवार होकर ही वहां से 4 किलोमीटर दूर खार गांव में दुल्हन के घर जाने के लिए निकला तो गांव के लोगों में यह चर्चा का विषय बन गया.

इसे देखने के लिए भी कई लोग पहुंच गए. जब दूल्हा ऊंट पर ही दुल्हन के घर पंहुचा तो वहां भी लोग हैरान रह गए. दुल्हन पक्ष के लोगों ने बारातियों को स्वागत किया और फिर शादी की रस्में पूरी हुई. वहीं दुल्हन जानकी भी द्वितीय वर्ष कला संकाय की छात्रा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details