राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सोमकमला आंबा बांध में 10 किमी के पेटे को छलनी कर रहे बजरी माफिया, मशीनें लगाकर निकाल रहे हजारों टन बजरी - सोमकमला आंबा बांध न्यूज

बांध पेटे से अवैध बजरी खनन का कारोबार पिछले कई सालों से चल रहा है लेकिन इस पर कुछ ही मामलों में कार्रवाई की जाती है. कभी कभार ही कार्रवाई की जाती है, जिससे बजरी माफियाओं के हौसले बुलंद है.

somkamla dam in dungarpur, gravel mafia news, dungarpur news, डूंगरपुर न्यूज,  बजरी माफिया न्यूज,  सोमकमला आंबा बांध न्यूज, हजारों टन बजरी
अवैध बजरी खनन

By

Published : Dec 7, 2019, 4:45 PM IST

डूंगरपुर.जिले का सबसे बडा सोमकमला आंबा बांध अब बजरी खनन माफियाओं के अड्डा बन गया है. बांध क्षेत्र में हर जगह अवैध बजरी माफिया फैले हुए हैं, जो बांध पेटे को अपने फायदे के लिए छलनी कर रहे हैं. बांध में घर के आकार की बड़ी-बड़ी नावें और उनमें लगी लाखों की मशीन, जिससे बांध की गहराई से बजरी निकाल रहे हैं.

पेटे को छलनी कर रहे बजरी माफिया

आपको बता दें कि बांध में हजारों टन बजरी का अवैध खनन रोजाना हो रहा है और धड़ल्ले से अवैध बजरी का कारोबार चल रहा है. अवैध बजरी खनन को लेकर पुलिस, प्रशासन, एसडीआरएफ और माइनिंग विभाग की ओर से सोमकमला आंबा बांध पर बड़ी कार्रवाई की गई तो मौके पर जो हालात दिखे वे काफी चौंकाने वाले थे.

बांध में बड़ी-बड़ी नावें चल रही थी तो बांध के पीछे की ओर किनारों पर खनन कर लाई जाने वाली बजरी के अड्डे बने थे. जहां बजरी को इकठ्ठा किया जाता है और फिर यहीं से ट्रैक्टर, डंपर और ट्रकों के जरिए बजरी का अवैध परिवहन होता है.

यह भी पढ़ें- Special: आंखों में ठीकरी और कानों में तेल डाले बैठे हैं अधिकारी, अब तक परवन नदी से करोड़ों का हो चुका अवैध खनन

बांध में अवैध तरीके से बजरी खनन करते पुलिस प्रशासन ने 20 से ज्यादा छोटी-बड़ी नावें जब्त की है तो वहीं बजरी माफियाओं ने 3 नावें पानी में ही डूबो दी. वहीं बजरी माफिया अपनी नावों को भगाकर उदयपुर जिले की सीमा की ओर चले गए और नावों को छुपा दिया. यह नावें एक घर के आकार की बड़ी-बड़ी थी तो वहीं कुछ छोटी नावें भी थी. इन नावों पर बांध की गहराई से बजरी निकालने के लिए मशीनें लगी हुई थी जो पाइप से बजरी को खींचकर नाव में भरने के बाद उन्हें किनारों पर लाकर एकत्रित किया जाता है.

यह भी पढ़ें-डूंगरपुर: सोम कमला आंबा बांध में अवैध बजरी खनन पर बड़ी कार्रवाई, 200 टन बजरी और 20 नाव जब्त

बांध में मिली इन बड़ी नावों में एक बार में करीब 30 से 35 टन बजरी भरी जाती है और फिर उन्हें बाहर अलग-अलग जगहों पर इकट्ठा किया जाता था.

एक दर्जन से ज्यादा बजरी खनन के ठिकाने...

बांध क्षेत्र में वाडाकुंडली, रघुनाथपुरा, देवला, सकानी, करेलिया, मूंगाणा, इंदौडा सहित कई ठिकानों पर बजरी माफियाओं ने अपने अड्डे बना रखे हैं. जहा बांध से निकाली जाने वाली बजरी को एकत्रित किया जाता है. इसके बाद यही से वाहनों में भरकर बजरी की सप्लाई की जाती है.

कई सालों से चल रहा अवैध बजरी का कारोबार...

बांध पेटे से अवैध बजरी खनन का कारोबार पिछले कई सालों से चल रहा है लेकिन इस पर कुछ ही मामलों में कार्रवाई की जाती है. कभी कभार ही कार्रवाई की जाती है, जिससे बजरी माफियाओं के हौसले बुलंद है. इसी वजह से की एक बार कार्रवाई होने पर 5 से 10 दिनों बाद फिर से बजरी खनन का काम धड़ल्ले से शुरू हो जाता है. ऐसे में बजरी माफिया लाखो रुपये कमा रहे है. ऐसे में एक बार कार्रवाई में जितना नुकसान होता है, उससे ज्यादा वे कमा लेते है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details