राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

विधानसभा चुनाव पर डोटासरा का बड़ा बयान, कहा - सितंबर तक जारी होगी पहली सूची, राहुल गांधी को बताया योद्धा

डूंगरपुर पहुंचे प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने एक ओर जहां राहुल गांधी की संसद सदस्यता बहाली पर खुशी जताई तो वहीं दूसरी ओर केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर निशाना भी साधा. उन्होंने कहा कि अब फिर से शेर संसद में दहाड़ेगा. इस बीच उन्होंने आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर भी बड़ी बात कही.

Govind Singh Dotasara big statement
Govind Singh Dotasara big statement

By

Published : Aug 7, 2023, 2:07 PM IST

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा

डूंगरपुर.अपने एक दिवसीय दौरे पर सोमवार को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा डूंगरपुर पहुंचे, जहां सर्किट हाउस में पार्टी कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों ने उनका जोरदार स्वागत किया. इस दौरान मौके पर मीडियाकर्मियों से मुखातिब हुए डोटासरा ने केंद्र की मोदी सरकार व भाजपा पर जमकर निशाना साधा. आगे उन्होंने राहुल गांधी की संसद सदस्यता बहाली पर कहा कि सत्य को परेशान किया जा सकता है, लेकिन पराजित नहीं. उन्होंने कहा कि हम शुरू से ही सत्य की जीत होने की बात कह रहे थे और आज हमारी बातें सही साबित हुई है.

उन्होंने कहा कि राहुल गांधी का पूरा परिवार देशहित में शहीद हुआ है. गांधी परिवार देश के लिए हमेशा से ही संघर्ष करता रहा है. यहां तक कि राहुल गांधी की संसद सदस्यता और बंगला भी छीन लिया गया, लेकिन वे इससे विचलित नहीं हुए. उन्होंने अपनी लड़ाई जारी रखी और अब जब उनकी संसद सदस्यता बहाल हुई है तो इससे पार्टी में खुशी का माहौल है. डोटासरा ने कहा कि 9 अगस्त को राहुल गांधी आदिवासियों के शहीद स्थल मानगढ़ धाम आ रहे हैं. यहां से वो पूरे देश के आदिवासियों को संबोधित करेंगे.

इसे भी पढ़ें - राहुल गांधी की सदस्यता बहाल होने पर डोटासरा बोले-सत्य जीता, भाजपा का षड्यंत्र हारा

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष पर कसा तंज - प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि सीपी जोशी तो खुद विधायक बनने के लिए अपनी सीट तलाश रहे हैं. वहीं, भ्रष्टाचार के मामले में अभियोजन स्वीकृति के सवाल पर डोटासरा ने कहा कि भाजपा राज में भ्रष्टाचार के खिलाफ कभी कार्रवाई ही नहीं हुई. कांग्रेस की सरकार में साढ़े 4 साल में पेपर लीक में बाबूलाल कटारा के खिलाफ कार्रवाई हो या फिर भाजपा की मुनेश गुर्जर के खिलाफ एक्शन सब कांग्रेस ने ही लिया है. उन्होंने कहा कि सबसे ज्यादा अभियोजन की स्वीकृति भी कांग्रेस ने ही दी है.

सितंबर तक जारी होगी कांग्रेस की पहली सूची - विधानसभा चुनावों के टिकट को लेकर डोटासरा ने कहा कि कांग्रेस सितंबर महीने तक पहली सूची जारी करेगी. इसके लिए कांग्रेस की ओर से सर्वे किए जा रहे हैं. साथ ही पार्टी जिताऊ और फील्ड में काम करने वाले उम्मीदवारों को अबकी अधिक तवज्जो देगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details