राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बेणेश्वर धाम में पूजा कर रहे पंडितों को सरकारी टीचर ने धमकाया, Video Viral - Dungarpur Latest News

राजस्थान के बेणेश्वर धाम में पंडितों को धमकाने का वीडियो वायरल हो रहा है. साबला थानाधिकारी ने कहा कि मामला दर्ज होने के बाद कार्रवाई की जाएगी.

Government teacher threatened Pandits
पूजा कर रहे पंडितों को सरकारी टीचर ने धमकाया

By

Published : Jan 31, 2023, 2:24 PM IST

बेणेश्वर धाम में पंडितों को धमकाने का वीडियो वायरल

डूंगरपुर. बेणेश्वर धाम में पूजा कर रहे पंडितों को धमकाने का मामला सामने आया. यहां पर एक सरकारी स्कूल के टीचर पर आरोप है कि उसने पंडितों को धमका कर भगा दिया. पूरी घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें सरकारी टीचर खुलेआम धमकी दे रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि पंडित हाथ जोड़कर उसे समझा रहे हैं. मामला साबला थाना क्षेत्र के बेणेश्वर धाम का है.

मामले पर पुलिस का बयान: साबला थानाधिकारी मोहम्मद रिजवान खान ने बताया कि उनके पास भी ये वीडियो आया है. जांच करने पर पता चला कि ये वीडियो रविवार का है. उन्होंने कहा कि बेणेश्वर धाम के आबूर्दा घाट पर रविवार को पंडित पूजा कर रहे थे. उसी समय खानन निठाउवा गांव का रहने वाला दिनेश खराड़ी घाट पर आया और पूजा कर रहे पंडितों को धमकाना शुरू कर दिया. इस दौरान उसने (दिनेश खराड़ी) पंडितों को अपशब्द भी कहे. साबला थानाधिकारी ने बताया कि आरोपी दिनेश खराड़ी ने पंडितों को धाम से भाग जाने की भी धमकी दी.

पढ़ें:राजस्थानः मंत्री के आवास गई महिला फरियादी को धक्के मारकर निकाला, Video Viral

वायरल वीडियो में क्या है जानिए:सोशल मीडिया परवायरलवीडियो में आरोपी को कहते हुए सुना जा सकता है कि यहां के लोगों को तुम सब लुटते हो. इस पर पंडितों ने कहा कि वे किसी भी व्यक्ति को जबरन पूजा के लिए नहीं बैठाते हैं, जो व्यक्ति अपनी श्रद्धा से आता है. उसकी पूजा करते हैं. लेकिन आरोपी पूजा करवा रहे पंडितों को धमकाता रहता है. थानाधिकारी मोहम्मद रिजवान खान ने बताया कि मामले में अब तक किसी भी व्यक्ति की तरफ से कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई गई है, लेकिन रिपोर्ट मिलने पर पुलिस कार्रवाई करेगी.

पढ़ें:श्रीगंगानगर में बुरे फंसे सीएम, महिला ने गहलोत से की पेपर लीक की शिकायत...Video Viral

सड़क जाम करने का आरोपी है दिनेश खराड़ी: थानाधिकारी मोहम्मद रिजवान खान ने कहा कि पंडितों को धमकाने वाले आरोपी टीचर दिनेश खराड़ी पर सड़क जाम करने का आरोप है. इस मामले में भी उसके खिलाफ केस दर्ज है. दरअसल, साल भर पहले साबला में एक डंपर की टक्कर से युवक की मौत हो गई थी. उस समय टीचर दिनेश खराड़ी ने रोड जाम कर दिया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details