राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

डूंगरपुर: सामन खरीदने के बहाने दुकानदार महिला से सोने की चेन छपटी, सीसीटीवी में कैद हुए बदमाश

डूंगरपुर में दुकानदार महिला के साथ चेन स्नेचिंग की वारदात हुई. दो बदमाश समान खरीदने के बहाने दुकान पर आए और महिला की सोने की चेन तोड़कर भाग गए. पुलिस सीसीटीवी कैमरे की मदद से चोरों की तलाश में जुटी है.

डूंगरपुर में चेन स्नेचिंग, gold chain snatching in Dungarpur
दुकानदार महिला से सोने की चेन छपटी

By

Published : Jun 21, 2021, 10:56 PM IST

डूंगरपुर. बिछीवाड़ा कस्बे में एक दुकानदार महिला के साथ सोमवार देर शाम को चेन स्नेचिंग की वारदात हुई. बाइक पर आए बदमाश सामान खरीदने के बहाने वारदात को अंजाम दिया. दोनों ही बदमाश गांव में लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए है. जिसकी मदद से पुलिस उनकी तलाश में जुटी है.

पढ़ेंःग्रीष्मकालीन अवकाश पर मंगलवार को माउंट आबू आ रहे राज्यपाल कलराज मिश्र, 8 साल बाद बन रहा ये संयोग

बिछीवाड़ा निवासी पीड़ित महिला गीता कलाल ने बताया कि वह रोजाना की तरह अपनी दुकान पर बैठी थी. शाम के समय एक बाइक पर दो युवक आये. पीछे बैठा युवक दुकान पर आया और महिला से पाउडर मांगा, जिस पर महिला पाउडर लेने के लिए पीछे मुड़ी तो बदमाश ने महिला के गले में पहनी 2 तोला सोने की चेन पर झपट्टा मारते हुए तोड़कर भाग गए. महिला कुछ समझती इससे पहले बदमाश भाग गए.

सीसीटीवी में कैद हुए बदमाश

पढ़ेंःसिरोही में डकैत गैंग का पर्दाफाश, 3 गिरफ्तार

वारदात के बाद आसपास के व्यापारी और लोग एकत्रित हो गए. कुछ लोगों ने बदमाशों का पीछा करने का प्रयास भी किया, लेकिन बदमाश भाग निकले. घटना की सूचना पर बिछीवाड़ा थाना पुलिस मौके पर पंहुची और वारदात की जानकारी ली. पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले, जिसमें बाइक सवार दोनों बदमाश कैद हो गए है. पुलिस फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details