राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

डूंगरपुर: बरसात के पानी में मिला लड़की का शव...इलाके में फैली सनसनी - युवती का शव

डूंगरपुर के आसपुर में दोवड़ा थाना क्षेत्र के कांठड़ी ग्राम पंचायत क्षेत्र के गोमडी घाटी में मंगलवार को एक युवती का शव मिलने से क्षेत्र सनसनी फैल गई. मौके पर लोगों की भारी भीड़ एकत्रित हो गई. वहीं, शव पानी में ओधे मुहं पड़ा हुआ था.

डूंगरपुर की खबर, Dowda police station area

By

Published : Sep 24, 2019, 8:25 PM IST

आसपुर (डूंगरपुर).जिले के दोवड़ा थाना क्षेत्र के कांठड़ी-खेरमाल मार्ग पर स्थित गोमडी घाटी में बरसात के पानी मे एक शव मिला. शव को स्कूल से छुट्टी होने के बाद आते हुए बच्चों ने देखा. बच्चों ने गांव में पहुंचने के बाद ग्रामीणों को सूचना दी. सूचना गांव में आग की तरह फेल गई और मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ एकत्रित हो गई. सरपंच सुखलाल मीणा ने दोवड़ा थाने में सूचना दी. सूचना पर दोवड़ा थानाधिकारी भानुप्रताप सिंह, कालूसिंह मय जाप्ता घटना स्थल पहुंचकर ग्रामीणों की मदद से शव को बाहर निकाला. शव पर कीचड़ लगा होने से पानी से शव को धोया गया.

पानी में मिला लडक़ी का शव

बता दें कि महिला के सिर पर चोट के निशान भी थे. शव की शिनाख्त हथाई निवासी अनिता 24 पुत्री नाथूलाल पंचाल के रूप में मृतक के पिता ने की. पुलिस ने शव को जिला मोर्चरी में रखवाया है. मृतका के परिजनों की रिपोर्ट के बाद शव का पीएम और आगे की कार्यवाही होगी.

पढ़ें- PAK में भूकंप के झटके, 2 की मौत, 100 से ज्यादा घायल

सोमवार शाम से घर से लापता थी लड़की

मृतका के पिता नाथूलाल ने बताया की उसकी पुत्री सोमवार शाम चार बजे घर से बाहर निकली थी. देर शाम तक इसके नही पहुंचने पर उसकी तलाश गांव और रिश्तेदारी में की गई थी. मंगलवार को कोई पता नहीं मिलने पर दोपहर में थाने में गुमशदी की रिपोर्ट दर्ज करवाने गए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details