राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पंचायती राज चुनाव 2020: डूंगरपुर में बुजुर्ग और विकलांगों को मतदान करने में बेटियां निभा रहीं अहम भूमिका... - बुजुर्ग और दिव्यांग

डूंगरपुर जिले में मंगलवार को तीसरे चरण के तहत झोथरी और बिछीवाड़ा पंचायत समितियों में भी मतदान हो रहा है. प्रशासन की ओर से सभी मतदान केंद्रों के बाहर व्हील चेयर रखी गई हैं, जिसमें बैठाकर बुजुर्ग और दिव्यांग भी मतदान कर सकें. लेकिन ऐसे वोटर्स की मदद के लिए बिछीवाड़ा में बेटियां आगे बढ़कर आई हैं.

Panchayat Samiti elections, girls helping elderly and Disabled people, elections In Dungarpur, पंचायत समिति चुनाव, बुजुर्ग और दिव्यांग
डूंगरपुर में बुजुर्ग और विकलांगों को मतदान करने में बेटियां निभा रही हैं खास भूमिका

By

Published : Dec 1, 2020, 4:09 PM IST

डूंगरपुर. मतदान को लेकर दिव्यांग और बुजुर्ग मतदाताओं की सुविधा के लिए वैसे तो प्रशासन और निर्वाचन विभाग की ओर से कई तरह के प्रयास किये जाते हैं, लेकिन जिले की बिछीवाड़ा पंचायत समिति के एक मतदान केंद्र पर बुजुर्गों की सेवा का जिम्मा बेटियों ने अपने कंधे पर ले लिया है. बेटियों के इस सराहनीय कदम की हर कोई सराहना कर रहा है.

डूंगरपुर में बुजुर्ग और विकलांगों को मतदान करने में बेटियां निभा रही हैं खास भूमिका

डूंगरपुर जिले में मंगलवार को तीसरे चरण के तहत झोथरी और बिछीवाड़ा पंचायत समितियों में भी मतदान हो रहा है. मतदान को लेकर इस बार बुजुर्ग मतदाता भी बढ़-चढ़कर मतदान में हिस्सा ले रहे हैं तो प्रशासन की ओर से उनकी सुविधा को लेकर भी तमाम इंतजाम किए गए. प्रशासन की ओर से सभी मतदान केंद्रों के बाहर व्हील चेयर रखी गई हैं, जिसमें बैठाकर बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाता को वोट करवाया जाता है. लेकिन ऐसे वोटर्स की मदद के लिए बिछीवाड़ा में बेटियां आगे आई हैं.

बिछीवाड़ा सीनियर स्कूल में मतदान को लेकर लंबी-लंबी लाइनें लगी हुई थी. इसी बीच कुछ बेटियां बुजुर्ग, दिव्यांग मतदाताओं की मदद करती हुए दिखी. यह बेटियां स्काउट गाइड का ड्रेस पहने हुई थी और मतदान केंद्र पर आने वाले हर मतदाता की मदद में जुटी हुई थी. चाहे वह मतदाताओं को उनके बूथ के बारे में जानकारी देने की बात हो या फिर चलने-फिरने में दिक्कत आने वाले बुजुर्ग मतदाताओं को मतदान करवाने में सहयोग कर रही थी.

ये भी पढ़ें:हिरण शिकार मामला : सलमान खान की जोधपुर कोर्ट से फिर हाजिरी माफ, कोरोना को बनाया ढाल

ये भी पढ़ें:गरीबों का राशन डकार गए साहब...अब 1,700 से अधिक सरकारी कर्मचारियों से हो रही वसूली

ईटीवी भारत ने इन बेटियों से बात की तो उन्होंने बताया कि उन्हें बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाताओं की सेवा करके खुशी मिल रही है. 11वीं कक्षा की छात्रा स्वेता लबाना और 9वीं कक्षा की ममता डामोर ने बताया कि वह स्काउट गाइड की छात्रा हैं और उन्हें स्कूल में भी सेवा का पाठ पढ़ाया गया है. इसलिए लोकतंत्र के इस उत्सव में ऐसे मतदाता जिन्हें सहयोग की जरूरत है उनकी मदद कर रही हैं.

दोनों ही छात्राएं राज्यपाल से पुरस्कार भी प्राप्त कर चुकी है. उन्होंने बताया कि सुबह से करीब 20 से 25 बुजुर्ग, दिव्यांग मतदाता पंहुचे हैं, जिन्हें वे व्हील चेयर पर बैठाकर मतदान करवाने के लिए ले गई. इसके बाद वापस गेट के बाहर उनके वाहन तक छोड़ा. वे बताती हैं कि इस दौरान दृष्टिहीन, पैरों से विकलांग मतदाता भी मतदान के लिए आये थे. इसके अलावा भी हर जरूरतमंद को सहयोग कर रही हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details