डूंगरपुर. मतदान को लेकर दिव्यांग और बुजुर्ग मतदाताओं की सुविधा के लिए वैसे तो प्रशासन और निर्वाचन विभाग की ओर से कई तरह के प्रयास किये जाते हैं, लेकिन जिले की बिछीवाड़ा पंचायत समिति के एक मतदान केंद्र पर बुजुर्गों की सेवा का जिम्मा बेटियों ने अपने कंधे पर ले लिया है. बेटियों के इस सराहनीय कदम की हर कोई सराहना कर रहा है.
डूंगरपुर जिले में मंगलवार को तीसरे चरण के तहत झोथरी और बिछीवाड़ा पंचायत समितियों में भी मतदान हो रहा है. मतदान को लेकर इस बार बुजुर्ग मतदाता भी बढ़-चढ़कर मतदान में हिस्सा ले रहे हैं तो प्रशासन की ओर से उनकी सुविधा को लेकर भी तमाम इंतजाम किए गए. प्रशासन की ओर से सभी मतदान केंद्रों के बाहर व्हील चेयर रखी गई हैं, जिसमें बैठाकर बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाता को वोट करवाया जाता है. लेकिन ऐसे वोटर्स की मदद के लिए बिछीवाड़ा में बेटियां आगे आई हैं.
बिछीवाड़ा सीनियर स्कूल में मतदान को लेकर लंबी-लंबी लाइनें लगी हुई थी. इसी बीच कुछ बेटियां बुजुर्ग, दिव्यांग मतदाताओं की मदद करती हुए दिखी. यह बेटियां स्काउट गाइड का ड्रेस पहने हुई थी और मतदान केंद्र पर आने वाले हर मतदाता की मदद में जुटी हुई थी. चाहे वह मतदाताओं को उनके बूथ के बारे में जानकारी देने की बात हो या फिर चलने-फिरने में दिक्कत आने वाले बुजुर्ग मतदाताओं को मतदान करवाने में सहयोग कर रही थी.