डूंगरपुर. जिले में 10 साल की बालिका की रेप के बाद हत्या का मामला (girl raped and murder in dungarpur) सामने आया है. बालिका बुधवार सुबह घर से लापता थी. परिजन उसकी तलाश कर रहे थे. बुधवार को ही देर शाम बालिका का शव पुलिया के नीचे नग्न अवस्था में पड़ा पाया गया. बालिका के प्राईवेट पार्ट से खून बह रहा था. घटनास्थल के पास पूर्व सरपंच के पोते को बीयर की बोतल के साथ देखा गया था. ऐसे में परिजनों ने पूर्व सरपंच के पोते के खिलाफ दुष्कर्म के बाद हत्या करने के मामला दर्ज कराया गया है.
शव लेने से इनकार:परिजन संग गांव के कई लोग आक्रोशित हैं. हंगामे के बीच पुलिस ने मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवा दिया लेकिन आरोपी की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े परिजन शव को मोर्चरी में छोड़कर भाग गए. नाबालिग का शव 48 घंटे से मोर्चरी में पड़ा है. लोगों का आरोप है कि पुलिस सरपंच के 30 साल के पोते को बचाने का काम कर रही है. इससे पहले डीएसपी राकेश कुमार शर्मा, इंचार्ज सीआई भवानी सिंह, एएसआई सोबरन सिंह ने लोगो ने समझाइश की. पुलिस के आश्वासन पर परिजनों ने पोस्टमार्टम करवा तो दिया लेकिन शव को लिए बिना वहां से चले गए.