डूंगरपुर.जिले के बिछीवाड़ा थाना इलाके के पुनरावाडा गांव में एक निर्माणाधीन मकान में मंगलवार को किशोरी का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. किशोरी करीब छह महीने से अपने प्रेमी के साथ लिव इन में रह रही थी. पुलिस ने शव को डूंगरपुर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. मृतका के परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए जमकर हंगामा किया. परिजन युवक के परिजनों को मोर्चरी पर बुलाने की मांग पर अड़े हुए हैं. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.
बिछीवाड़ा थाना पुलिस अनिल देवल ने बताया कि किशोरी का पुनरावाड़ा गांव के युवक के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था. दोनों एक साथ पुनरावाड़ा गांव में लिव इन रिलेशन में ही रह रहे थे. युवक के घर से कुछ ही दूरी पर एक निर्माणाधीन मकान में उसकी प्रेमिका का शव मिला है. प्रेमी ने इसकी सूचना अपने परिजनों को दी. सूचना पर बिछीवाड़ा थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और मृतका के परिजनों को सूचना दी.