डूंगरपुर. वर्तमान में हावी होती पाश्चात्य संस्कृति के दुष्परिणामों को रोकने और शौर्य से ओतप्रोत राजपूत संस्कृति के प्रति जागरूक करने के लिए उदयपुर संभाग के क्षत्रिय समाज ने अच्छी पहल शुरू की है. इसी कड़ी में डूंगरपुर जिले में राजपूत समाज की ओर से चार दिवसीय बालिका संस्कार शिविर आयोजित किया गया है.
शहर के सिसोदिया फार्म हाउस में आयोजित इस शिविर में संभाग की 205 बालिकाओं ने भाग लिया. चार दिन तक चलने वाले इस शिविर में बालिकाओं को नियमित ध्वज वंदना, प्रार्थना, खेल, बौद्धिक चर्चा, सामूहिक हवन और लघु नाटिकाओं के माध्यम से संस्कार दिए गए. वहीं ऐतिहासिक जानकारी के माध्यम से बालिकाओं को राजपूत समाज के अनुशासन, मर्यादा और शोर्य के बारे में भी बताया गया.