आसपुर (डूंगरपुर).जिले के मोवाई गांव में सामाजिक समरसता और सौहार्द को लेकर सर्व समाज के तत्वावधान में विशाल गेर नृत्य का आयोजित किया गया. जिसका आयोजन राउमावि के खेल मैदान परिसर में किया गया. जिसमें ढोल की थाप पर विभिन्न गांवों से आए करीब पांच सौ से अधिक गेरियों ने गैर नृत्य किया. जिसे देखने बड़ी संख्या में सर्वसमाज के लोग पहुंचे.
इस मौके पर आसपुर विधायक गोपीचंद मीणा ने भी जमकर गेर नृत्य किया. वहीं सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा. वहीं, सागोट और आसपास के गांवों के गेरियों ने पैरों में घुघरू, धोती कुर्ता पहने हाथों में हथियारों के साथ ढोल और कुंडी की थाप पर जमकर गेर नृत्य किया.