राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

डूंगरपुर में आयोजित गेर नृत्य में पांच सौ कलाकारों ने दी प्रस्तुति

डूंगरपुर में विशाल गेर नृत्य का आयोजन किया गया. जिसमें पांच सौ से अधिक गेरियो ने भाग लिया. जिसे देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचे.

डूंगरपुर खबर,Dungarpur news
डूंगरपुर में गेर नृत्य का आयोजन

By

Published : Mar 15, 2020, 10:44 AM IST

आसपुर (डूंगरपुर).जिले के मोवाई गांव में सामाजिक समरसता और सौहार्द को लेकर सर्व समाज के तत्वावधान में विशाल गेर नृत्य का आयोजित किया गया. जिसका आयोजन राउमावि के खेल मैदान परिसर में किया गया. जिसमें ढोल की थाप पर विभिन्न गांवों से आए करीब पांच सौ से अधिक गेरियों ने गैर नृत्य किया. जिसे देखने बड़ी संख्या में सर्वसमाज के लोग पहुंचे.

डूंगरपुर में गेर नृत्य का आयोजन

इस मौके पर आसपुर विधायक गोपीचंद मीणा ने भी जमकर गेर नृत्य किया. वहीं सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा. वहीं, सागोट और आसपास के गांवों के गेरियों ने पैरों में घुघरू, धोती कुर्ता पहने हाथों में हथियारों के साथ ढोल और कुंडी की थाप पर जमकर गेर नृत्य किया.

पढ़ेंः डूंगरपुर: पुलिस ने तीन गाड़ियों से बरामद की 5 लाख रुपए की अवैध शराब

इस मौके पर आसपुर विधायक गोपीचंद मीणा ने भी जमकर गेर नृत्य खेला. इस अवसर पर दोवड़ा थानाधिकारी परमेश्वर पाटिदार, सरपंच कोकिला देवी, उप-सरपंच भंवरलाल सुथार, पूर्व सरपंच राकेश मीणा, भरतलाल चौबीसा, ईश्वरलाल चौबीसा, फ्रांस की शोधार्थी केर्लिनो, ईश्वरसिंह राठौड़, रामलाल मीणा, रामलाल बुनकर और बनकोड़ा चौकी प्रभारी नेपालसिंह चौहान सहित आसपास के गांवों से बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details