डूंगरपुर. जिला स्पेशल पुलिस टीम ने गौवंश तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. डीएसटी ने गौवंश से भरी एक पिकअप को जब्त करते हुए 13 गौवंश को मुक्त करवाया है. मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. एसपी सुधीर जोशी की ओर से अवैध गौवंश तस्करी समेत अवैध गतिविधियों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. इसके तहत ही जिला स्पेशल पुलिस टीम को सूचना मिली कि दोवड़ा थाना क्षेत्र में अवैध गौवंश की तस्करी की जा रही है.
पढे़ं: भरतपुर में डॉक्टर दंपती को गोली मारने का CCTV फुटेज आया सामने
इस ओर डीएसटी ने देवसोमनाथ की ओर से आ रही एक पिकअप को रोककर तलाशी ली तो उसमें ठूंस-ठूंस कर गौवंश भरा हुआ था. पूछताछ में चालक व मौजूद 2 अन्य लोग गौवंश परिवहन को लेकर कोई दस्तावेज पेश नहीं कर पाए, जिसके बाद डीएसटी टीम ने गौवंश को जब्त कर लिया. पिकअप से 13 गौवंश को मुक्त करवाया गया. कालू बंजारा, मुकेश बंजारा और राजू बंजारा से पुलिस पूछताछ कर रही है.
धौलपुर में 5 लुटेरे गिरफ्तार
धौलपुर में हथियारों की नोक पर हुए डकैती के मामले में पुलिस ने कार्रवाई की है. पुलिस ने पांच हार्डकोर बदमाशों को गिरफ्तार किया है. ये बदमाश एक परिवार को बंधक बनाकर लाखों रुपए सहित आभूषण लूट ले गए थे. बदमाशों ने 19 अप्रैल 2021 को किरोड़ी के परिवार को निशाना बनाया था. हथियारों की नोक पर 21.50 लाख की नकदी के साथ 65 तोला सोना जेवरात और 2 किलो चांदी डकैती कर ले गए थे.