डूंगरपुर.जिले के कोतवाली थाना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने चोरी, नकबजनी और लूटपाट की वारदातों का खुलासा करते हुए 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं 2 नाबालिग अपचारियों को अधिग्रहित किया गया है.
कोतवाली थानाधिकारी दिलीपदान ने बताया कि 16 फरवरी को गणेशलाल मालीवाड़ निवासी गंधवापाल ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी, जिसमें बताया था कि वह अपने दोस्त अंजना और पीना निवासी सरकन साई शहर के नानाभाई पार्क में घूम रहे थे. इस दौरान कुछ लड़के आए और शराब पीने के लिए रुपये मांगे. पैसे नहीं देने और आरोपियों ने मारपीट करते हुए दो मोबाइल लेकर फरार हो गए.