राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

मुख्यमंत्री सहायता कोष से 6 लाख 20 हजार रुपए की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत

डूंगरपुर जिले में सड़क हादसों में जान गवाने वालें लोगों के परिजनों को मुखयमंत्री राहत कोष से एक लाख रुपए की आर्थिक राशि स्वीकृत की गई है. साथ ही सड़क दुर्घटनाओं में घायल हुए लोगों को 20-20 हजार रुपए की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है.

डूंगरपुर कलेक्टर
डूंगरपुर कलेक्टर

By

Published : May 18, 2021, 3:52 PM IST

डूंगरपुर. जिले में पिछले दिनों हुई अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में पीडितों को मुख्यमंत्री सहायता कोष से कुल 6 लाख 20 हजार रूपए की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है.

इस संबंध में जिला कलेक्टर सुरेश कुमार ओला ने आदेश जारी कर तहसील झौंथरीपाल के भवानीसिंह पिता जसवंतसिंह निवासी पाडली गजेश्वर, तहसील आसपुर के माधवसिंह पिता भगवानसिंह राजपुत निवासी वाडा घोडिया, धुलजी पिता नाथु मीणा निवासी भाटवाडा, तहसील सागवाड़ा के बबली पत्नी देवीलाल डोडियार निवासी लिम्बोड छोटी एवं तहसील सीमलवाड़ा के रमेशचन्द्र पिता भीखा डामोर निवासी भण्डारी के आकास्मिक दुर्घटना में मृत्यु होने पर प्रत्यके के आश्रित परिजन को क्रमशः एक-एक लाख रूपयें की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है.

पढ़ें-डूंगरपुर में आकाशीय बिजली गिरने से बच्चों की मौत मामला, परिजनों को दी 4-4 लाख रुपये की आर्थिक मदद

इसी प्रकार अलग-अलग दुर्घटनाओं में घायल हुए तहसील सागवाड़ा के मनोज पिता रामजी रोत निवासी भीलूडा, नरेश पिता वजा रोत निवासी भीलूडा, तहसील डूंगरपुर के राहुल पिता विक्रम (विश्राम डेण्डोर) निवासी भुवाली, राकेश बोडात पिता शंकरशिवराम बोडात निवासी पालवडा, पिन्टू पिता शंकर बोडात निवासी पालवडा एवं तहसील बिछीवाड़ा के कल्पना पिता प्रभूलाल खराडी निवासी पावडा को क्रमशः बीस-बीस हजार रूपए की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details