राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

डूंगरपुर: विदेश से आई श्रीराम मंदिर के लिए 16.12 लाख की निधि, वागड़िया पाटीदार समाज के 1216 परिवारों ने जुटाई राशि - शहीद स्मारक पार्क

भगवान श्रीराम के भव्य मंदिर के लिए निधि संग्रह अभियान में विदेश में बसे वागड़िया पाटीदार समाज ने 16 लाख 12 हजार रुपए की निधि समर्पित की है. श्रीराम मंदिर निर्माण निधि संग्रह को लेकर सोमवार को शहीद स्मारक पार्क के पास कार्यालय में आयोजित समारोह में निधि समर्पित की गई.

डूंगरपुर की ताजा हिंदी खबरें, Shriram temple construction fund collection
विदेश से आई श्री राम मंदिर के लिए 16.12 लाख की निधि

By

Published : Feb 15, 2021, 9:36 PM IST

डूंगरपुर.अयोध्या में बनने वाले भगवान श्रीराम के भव्य मंदिर के लिए निधि संग्रह अभियान में विदेश में बसे वागड़िया पाटीदार समाज ने 16 लाख 12 हजार रुपए की निधि समर्पित की है. जिले के समाज और संगठन की ओर से समर्पित की गई यह सबसे बड़ी निधि है.

डूंगरपुर जिले में श्रीरामोत्सव निधि संग्रह अभियान के तहत निधि एकत्रित की जा रही है. इसी के तहत जिले के विदेश में रोजगाररत वागड़िया पाटीदार समाज के 1216 परिवारों ने भी भगवान श्रीराम मंदिर निर्माण में अपना योगदान देने की ठानी है. इसके बाद इन परिवारों ने अपनी स्वेच्छा से निधि संग्रहित की और अब इस निधि को श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए समर्पित की है.

विदेश से आई श्री राम मंदिर के लिए 16.12 लाख की निधि

श्रीराम मंदिर निर्माण निधि संग्रह को लेकर सोमवार को शहीद स्मारक पार्क के पास कार्यालय में आयोजित समारोह में निधि समर्पित की गई. समारोह में आरएसएस के विभाग प्रचारक हेमेंद्र, नगर संघचालक केशव सुथार, विभाग सह प्रमुख डायालाल गामोठ, निधि संग्रह अभियान के जिला प्रमुख प्रकाश भट्ट, सह प्रमुख जितेंद्र जोशी, जिला एडमिन और निधि प्रमुख पवन जैन, समाज के नगीन पटेल मौजूद थे.

पढ़ें-डूंगरपुर: छात्रवृत्ति की मांग को लेकर कॉलेज विद्यार्थियों का कलेक्ट्री के सामने प्रदर्शन

इस अवसर पर निधि संग्रह में जुटे स्वयंसेवकों के साथ ही भामाशाह का उपरणा ओढ़ा कर सम्मानित किया गया. जिले के एडमिन और निधि प्रमुख पवन जैन ने बताया कि देश के अयोध्या नगरी में भगवान श्रीराम का भव्य मंदिर बनने जा रहा है, जिसके लिए हर कोई उत्साहित हैं और अपनी भागीदारी के लिए इसमें निधि समर्पित करने के लिए आगे आ रहे हैं. वागड़िया पाटीदार समाज के लोगों ने विदेश में रहते हुए भी भगवान श्रीराम के लिए अपनी आस्था और श्रद्धा प्रकट की है, जिससे और भी कई समाज प्रेरित होकर आगे आएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details