राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

डूंगरपुर: चूल्हे में ब्लास्ट मामले की जांच के लिए पहुंची एफएसएल टीम, जुटाए साक्ष्य

डूंगरपुर में शनिवार शाम को खाना बनाते समय चूल्हे में ब्लास्ट होने से चाची और भतीजी की मौत हो गई और परिवार के 3 लोग गंभीर घायल हो गए. इस पूरे मामले में एफएसएल टीम जांच में जुट गई है. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिए हैं.

By

Published : Jan 3, 2021, 3:38 PM IST

stove blast,  stove blast in dungarpur
डूंगरपुर में चूल्हे में ब्लास्ट

डूंगरपुर. सदर थाना क्षेत्र के देवल गांव में शनिवार 2 जनवरी को चूल्हे में ब्लास्ट हो गया था. हादसे में चाची और भतीजी की मौत हो गई. पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिए हैं. इस पूरे मामले में एसएफएल की टीम जांच में जुट गई है. पुलिस और एफएसएल टीम ब्लास्ट के कारणों की पड़ताल कर रही है.

डूंगरपुर में चूल्हे में ब्लास्ट

क्या है पूरा मामला

देवल गांव में शनिवार की शाम को चूल्हे पर खाना बनाते समय अचानक ब्लास्ट हो गया था. ब्लास्ट में कबाड़ का काम करने वाले परिवार को 5 लोग झुलस गए. ग्रामीणों ने घायलों को डूंगरपुर जिला अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने 1 साल की मासूम और उसकी चाची को मृत घोषित कर दिया. वहीं 3 गंभीर घायलों का इलाज जारी है.

पढ़ें:कोरोना महामारी में लापरवाही बरतने वालों को लेकर क्या बोले सीएम गहलोत?

शुरुआती जांच में ब्लास्ट के पीछे की वजह सामने आ रही है वो ये कि कोई विस्फोटक सामग्री चूल्हे में गिर गई, जिसके चलते ब्लास्ट हुआ. ब्लास्ट के सही कारणों का पता लगाने के लिए रविवार को बांसवाडा जिले से एफएसएल की टीम देवल गांव पंहुची, एफएसएल की टीम ने घटना स्थल से साक्ष्य जुटाए. ब्लास्ट की पीछे की सही वजह एसएफएल की जांच रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details