राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सोम कमला आम्बा की नहरों में 18 नवम्बर से छोड़ा जाएगा पानी जलप्रवाह, जल वितरण की बैठक में लिया निर्णय - District Collector Suresh Kumar Ola

डूंगरपुर के आसपुर में बुधवार को जल वितरण की बैठक की गई. इसकी अध्यक्षता जिला कलेक्टर सुरेश कुमार ओला ने की. इस दौरान बांध पर जलप्रवाह करने को लेकर निर्णय लिया गया. इसमें 18 नवम्बर से सिंचाई परियोजना सोम कमला आम्बा बांध की नहरों में जलप्रवाह छोड़ा जाएगा.

rajasthan news, dungarpur news
18 नवम्बर से सोम कमला आम्बा की नहरों में छोड़ा जाएगा जलप्रवाह

By

Published : Oct 21, 2020, 9:19 PM IST

आसपुर (डूंगरपुर).जिले की सबसे बड़ी सिंचाई परियोजना सोम कमला आम्बा बांध की नहरों में जलप्रवाह 18 नवम्बर से छोड़ा जाएगा. डूंगरपुर के आसपुर में बुधवार को बांध पर आयोजित बैठक में जिला प्रशासन ने निर्णय लिया.

18 नवम्बर से सोम कमला आम्बा की नहरों में छोड़ा जाएगा जलप्रवाह

किसानों ने सुनाई खरी-खरी

जल वितरण की बैठक जिला कलेक्टर सुरेश कुमार ओला की अध्यक्षता में आयोजित हुई. जिसमें किसानों में विभागीय अधिकारियों को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि हर वर्ष बांध का पानी टेल तक पहुंचाने का आश्वासन दिया जाता है, लेकिन ऐसा होता नहीं है. ऐसे में खेतों में महंगे खाद्य बीज डाल देने से किसानों को नुकसान होता है. हालांकि इस वर्ष कई नहरों को ठीक किया गया है, लेकिन अभी भी नहरों में बरसात का पानी और कचरे के ढेर पड़े हुए हैं. नहरों की शिल्ट सफाई होने के बाद ही पानी छोड़ने की मांग की.

इस पर विभागीय अधिकारियों ने किसानों को आश्वत किया कि समय पूर्व ही नहरों की सफाई कर 18 नवम्बर से पानी छोड़ा जाएगा जो समय पर पानी टेल तक पहुंचाया जाएगा. जिला कलेक्टर ओला ने विभागिय अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए. बैठक में आसपुर उपखण्ड अधिकारी प्रवीण कुमार मीणा, साबला एसडीएम बद्रीलाल सुथार, तहसीलदार गौतमलाल कुम्हार, एसीई कमलाशंकर कलासुआ, एक्सईएन चंद्रप्रकाश मेघवाल, पूर्व विधायक राईया मीणा, निवर्तमान कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष करणसिंह चौहान, पीएचडी एईएन कोदरलाल मीणा सहित प्रशासनिक अधिकारी एवं किसान मौजूद थे.

पढ़ें-डूंगरपुर में बेटियों को देवी मानकर उतारी आरती, उपहार देकर किया गया सम्मानित

कोरोना महामारी के चलते बदला स्थान

हरवर्ष सोमकमला आम्बा की जलवितरण कमेटी की बैठक उपखण्ड मुख्यालय आसपुर में आयोजित होती है. जिसमें सैकड़ों किसान भाग लेकर समस्याएं बताते है. इस वर्ष कोरोना महामारी के चलते प्रशासन ने कोविड के नियमों की पालना करने के लिए सोमकमला आम्बा बांध पर बैठक रखी. जिसमें भी गिने चुने किसानों को और अधिकारियों को बुलाया गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details