डूंगरपुर. अपने नवाचारों को लेकर सुर्खियों में रहने वाली डूंगरपुर नगर परिषद अब महिलाओं के लिए एक नवाचार कर रही है. महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने और इंग्लिश सिखाने के लिए नगरपरिषद ने निःशुल्क क्लासें शुरू की है, जिससे महिलाओं को आगे बढ़ने का मौका मिलेगा. सभापति केके गुप्ता ने बताया कि मंगलवार से नगरपरिषद के श्यामाप्रसाद सभागार में इंग्लिश स्पीकिंग क्लास का शुभारंभ किया. इस मौके पर सभापति केके गुप्ता ने कहा कि अंग्रेजी भाषा का बोध वर्तमान समय की आवश्यकता है. बच्चों की शिक्षा की बात हो या आमजन जीवन की अंग्रेजी भाषा अपना अलग महत्व रखती है.
महिलाओं को आगे बढ़ाने के लिए मुफ्त अंग्रेजी सिखाएगी नगर परिषद - womens
अपने नवाचारों को लेकर सुर्खियों में रहने वाली डूंगरपुर नगरपरिषद अब महिलाओं के लिए एक नवाचार कर रही है. महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने और इंग्लिश सिखाने के लिए नगरपरिषद ने निःशुल्क क्लासें शुरू की है.
निःशुल्क इंग्लिश क्लासेस लेती महिलाएं
इन्हीं सब बातों को ध्यान में रखते हुए नगर परिषद ने खासकर महिलाओं के लिए निःशुल्क इंग्लिश क्लास शुरू की है. गुप्ता ने बताया कि शहर की महिलाओं के लिए ये क्लास प्रतिदिन 2 घंटे शाम को 4 से 6 बजे तक लगेगी और अब तक शहर की 80 महिलाओं ने अपना पंजीयन करवाया है जिनकी क्लास आज से शुरू की गई है. गुप्ता ने बताया कि इंग्लिश स्पीकिंग क्लास आने वाले समय में महिलाओं और गृहिणियों के लिए उपयोगी साबित होगी.